Gadar Ek Prem Katha: ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज़ हुए दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं. सनी देओल स्टारर फिल्म अपनी रिलीज के समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई थी और न केवल फैंस बल्कि क्रिटिक्स से भी सच्चे आशिकों की मिसाल बनी तारा सिंह-सकीना की लव स्टोरी को बड़े स्केल पर प्यार मिला था. सनी देओल पहले से ही अपने फिल्मी करियर में शानदार रहे थे वहीं अमीषा का करियर गदर: एक प्रेम कथा के बाद रातों-रात चल निकला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई एक्ट्रेसेस ने फिल्म में सकीना के रोल को ठुकरा दिया था.


टॉप एक्ट्रेसेस ने ठुकरा दिया था सकीना का रोल
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि वह किसी का नाम तो नहीं लेगें लेकिन फिल्म में सकीना का रोल करने के लिए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने मना कर दिया था. यह पूछे जाने पर कि क्या इस रोल के लिए काजोल से कॉन्टेक्ट किया गया था? इस पर फिल्म मेकर ने कहा, "मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, यह सही नहीं है. मीडिया किसी का भी नाम लेने के लिए फ्री है लेकिन हमने उस समय की कई टॉप एक्ट्रेसेस से रोल के लिए कॉन्टेक्ट किया था. कुछ ने महसूस किया कि हम उनके स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरे. उन्हें लगा कि सनी देओल साहब उनके स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरे. उन्हें लगा कि वे हमारे लिए बहुत बड़े हैं. उन्हें लगा कि हम 'ट्रेंडी' नहीं हैं. यहां तक कि उन्होंने कहानी भी नहीं सुनी."


'यूथ-ओरियंटेड' फिल्में बनाने के लिए कहा जाता था
 उन्होंने आगे कहा, “हमारी कहानी सुनने वाली कुछ एक्ट्रेसेस को लगा कि यह एक पीरियड फिल्म है. उन दिनों फिल्मों की शूटिंग इंटरनेशनल लेवल पर होती थी. वे हमें 'यूथ-ओरियंटेड' फिल्में बनाने के लिए कहते थे. वे कोई न कोई बहाना बना लेते थे.” रिपोर्ट के मुताबिक काजोल के अलावा ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने भी गदर: एक प्रेम कथा करने से मना कर दिया था.


गदर 2’ में फिर दिखेगी तारा-सकीना की लव स्टोरी
अब 22 सालों के बाद गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ के सीक्वल स्कीन पर आने वाली है. फिल्म की लीड स्टार कास्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गदर के सीक्वल में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी होंगे. सीक्वल फिर से ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया गै.  जैसा कि सनी देओल ने मीडिया से कहा, "फिल्म यह संदेश देती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है और यह हमारी सबसे बड़ी ताकत हो सकती है." मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी.


ये भी पढ़ें:-Ranbir Kapoor हैं रम के शौकीन, Saurabh Shukla का खुलासा- 30,000 की रम पीकर बोले- 'थोड़ी कम रह गई सर...'