नई दिल्ली: सितंबर के पहले सप्ताह में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसे बिल्कुल दर्द नहीं होता. आरएसवीपी फिल्म्स की इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है. वसन बाला ने कहा, "मुझे और मेरी टीम के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि फिल्म का प्रीमियर किया जा रहा है. यह सोने पर सुहागा है कि यह पहली भारतीय फिल्म है, जो 'मिडनाइट मैडनेस' श्रेणी में प्रसारित होगी."





इसमें 'मैंने प्यार किया' की अभिनेत्री भाग्यश्री और राधिका मदान के बेटे अभिमन्यु दासानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. भाग्यश्री काफी समय से फिल्मी परदे से दूर थी ऐसे में पहली बार अपने बेटे से स्क्रीन पर दिखाई देंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म फेस्टिवल में ये फिल्म मिडनाइट मैडनैस सेशन में दिखाई जाएगी. इसके साथ इस सेशल में एक्शन हॉरर, शॉक और फैनटैसी समेत कई तरह की फिल्में दिखाई जाएंगी.





इस फिल्म के साथ डेविड गॉरडन ग्रीन की फिल्म हैलोवीन और शेन ब्लैक की फिल्म 'द पीडिएटर' भी दिखाई जाने वाली हैं. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' भी इस फेस्टिवल में दिखाई जाएगी साथ ही नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' का भी प्रदर्शन किया जाएगा. 'मनमर्जियां' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बाला को बधाई दी है. (एजेंसी इनपुट)