Mardaani 3 Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मर्दानी’ (Mardaani) को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म में रानी एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में दिखी थी. इसकी सक्सेस के बाद वाईआरएफ ने 5 साल बाद इसका पार्ट 2 रिलीज किया था. ये भी काफी हिट रही थी. वहीं अब ‘मर्दानी’ के 10 साल पूरे होने पर वाईआरएफ ने एक बड़ा ऐलान किया औऱ बताया कि रानी Mardaani 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


कब शुरू होगी मर्दानी 3 की शूटिंग


दरअसल रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा पिछले काफी वक्त से फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं और अब इसे हरी झंडी मिल गई है. जानकारी के अनुसार ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग अगले साल यानि 2025 में शुरू होने वाली है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.



मेकर्स ने फैंस को दिखाई तीसरे पार्ट की झलक


वहीं ‘मर्दानी’ फिल्म के 10 साल पूरे होने पर मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. रानी मुखर्जी ने इस फ्रेंचाइजी में शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जो एक निडर और साहसी पुलिस अधिकारी हैं. जो हमेशा सही के लिए खड़ी होती हैं और बहुत साहस के साथ न्याय दिलाती हैं.


मर्दानी लिंग मान्यताओं को तोड़ते हुए दिखाती है कि एक महिला पुरुष-प्रधान पेशे में सबसे आगे रहकर कैसे नेतृत्व कर सकती है और चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों ना हों, जरूरतमंदों की रक्षा के लिए वह आगे आती है.


वर्कफ्रंट की बात करें रानी मुखर्जी को आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे’ में नजर आई थी. वहीं अपने अभी तक के करियर में रानी ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘बंटी और बबली’, और ‘वीर जारा’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें -


ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित कंटेस्टेंट बनेंगी KBC 16 की पहली करोड़पति? 14 प्रश्नों का जवाब देकर अब होगा 15वें सवाल से सामना