लेखिका मारिया स्मिथ ने पहले प्रियंका को कहा 'स्कैम आर्टिस्ट', विवाद बढ़ा तो मांग ली माफी
'द कट' नाम के अपने एक लेख में मारिया स्मिथ ने कहा था कि प्रियंका आधुनिक युग की स्कैम आर्टिस्ट हैं निकोलस जोनस की इच्छा के विपरीत उन्हें एक धोखेभरे संबंध में बांधकर उनसे शादी की गई है.
न्यूयॉर्क: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को 'स्कैम आर्टिस्ट' कहने वाली लेखिका मारिया स्मिथ ने माफी मांगी है. स्मिथ ने ट्वीट कर कहा,"मैं तहे दिल से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस और उन पाठकों से माफी मांगती है, जो मेरे शब्दों से आहत हुए हैं. मैं सेक्सिज्म, जीनोफोबिया, रेसिज्म की निंदा नहीं करती, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं जो मैंने लिखा है और मैं गलत थी, मैं माफी चाहती हूं."
प्रियंका और अमेरिकन गायक निक जोनस की भारत में शादी को लेकर नफरत भरा लेख लिकने के संबंध में लेखिका ने माफी मांगी है. इस लेख में स्मिथ की राय में प्रियंका आधुनिक युग की स्कैम आर्टिस्ट हैं. लेख में लिखा गया, "बीते शनिवार को निकोलस जोनस की इच्छा के विपरीत उन्हें एक धोखेभरे संबंध में बांधकर उनसे शादी की गई. मैं बताती हूं क्यों."
ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी से पहले होगी संध्या महाआरती
स्मिथ कहती हैं कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए यह हाई प्रोफाइल शादी हुई. इस लेख की सोनम कपूर, स्वरा भास्कर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भी निंदा की. चौतरफा आलोचना के बाद 'द कट' ने इस लेख को वापस ले लिया था और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी.
VIDEO: मानुषी छिल्लर आज दुनिया की नई विश्व सुंदरी को पहनाएंगी क्राउन