Marjaavaan Box Office: सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मरजावां' रिलीज के अपने पहले हफ्ते में कमाई की रफ्तार बनाए हुए है. वीकेंड के बाद वीकडेज में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.61 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने रिलीज के अपने पांच दिनों में कुल 32.18 करोड़ रुपए कमा चुकी है.


फिल्म के पहले वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के कुल तीनों में 24.42 करोड़ रुपए कमा लिए थे. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.03 करोड़, दूसरे दिन 7.21 करोड़ और तीसरे दिन 10.18 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. वीकेंड के बाद वीकडेज में भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नजर आ रही है. फिल्म ने सोमवार को 4.15 करोड़ और मंगलवार को 3.61 करोड़ की कमाई की है. फिल्म अब तक 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को आने वाले वीकेंड में एक बार उछाल मिल सकती है और वो 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी.


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने स्ट्रगल Days को लेकर किया खुलासा, कहा- ऑफिस में सोफे पर सोते थे






आपको बता दें कि ये फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें खूब सारा एक्शन भी डाला गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया अहम किरदारों में हैं. इसका निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख दूसरी बार एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म 'एक विलेन ' में साथ नजर आए थे.


Marjaavaan Review: सिद्धार्थ और रितेश ने की अच्छी एक्टिंग, एक्शन और इमोशन में गुम हुई कहानी


#Marjaavaan के सितारों Siddharth, Riteish और Tara से खास बातचीत