Simone Singh Marriage Anniversary: फिट नहीं, फिर भी हिट निकली सिमोन-फहाद की जोड़ी, पर्दे पर भी मचाया धमाल
Simone Singh Fahad Samar: सिनेमा जगत की बेहतरीन जोड़ियों की बात करें तो उनमें सिमोन सिंह और फहाद समर की गिनती जरूर होती है. दोनों की कहानी एकदम अलहदा है.
Simone Singh Fahad Samar Marriage Anniversary: कभी वह भोली भाली बहू के रूप में नजर आईं तो कभी सख्त मॉम का किरदार निभाया. उन्होंने जब भी परफॉर्मेंस दी तो अपने किरदार में इतनी रच-बस गईं कि फैंस उनके कायल हो गए. बात हो रही है सिमोन सिंह की, जिन्होंने साल 2000 में आज ही के दिन फहाद समर के साथ शादी की थी. आइए इनके बारे में जानते हैं कुछ बातें...
फिट नहीं, लेकिन हिट है जोड़ी
सिनेमा के गलियारों में सिमोन और फहाद की जोड़ी हिट मानी जाती है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब उनकी शादी हुई तो उनकी जोड़ी को एक-दूसरे के लिए फिट नहीं माना गया था. दरअसल, सिमोन जितनी खूबसूरत और फिट हैं. उधर, फहाद अपने काम की वजह से अपनी सेहत का ज्यादा ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसे में उनका वजन थोड़ा ज्यादा है. यही वजह है कि इस जोड़ी को फिट नहीं माना गया था, लेकिन इन दोनों ने दुनिया को दिखा दिया कि भले ही उनकी जोड़ी फिट न हो, लेकिन रियल वर्ल्ड में हिट जरूर है.
रील की दुनिया में भी दिखा साथ
आपको यह बात चौंका देगी कि रियल वर्ल्ड की यह खूबसूरत जोड़ी रील की दुनिया में भी साथ नजर आ चुकी है. दरअसल, एक हसीना थी फिल्म में अपने किरदार से सुर्खियां बटोरनी वाली सिमोन ने फोर मोर शॉट्स वेब सीरीज में अपने पति फहाद समर के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसे काफी पसंद किया गया था.
अचानक हुई सिनेमा में एंट्री
बता दें कि जमशेदपुर में जन्मी सिमोन सिंह की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी यहीं से हुई. उन्होंने पढ़ाई-लिखाई के बाद शुरुआत में दिल्ली के एक टीवी चैनल में काम किया. मायानगरी मुंबई में उनकी एंट्री अचानक ही हुई. दरअसल, वह अपनी दोस्त से मिलने मुंबई गई थीं, जहां ऑडिशन चल रहे थे. सिमोन उस ऑडिशन में अपना पोर्टफोलियो देकर चली गई थीं. कुछ दिन बाद उन्हें प्रॉडक्शन हाउस से कॉल आया और अंग्रेजी कार्यक्रम 'ए मंथ फुल ऑफ स्काई' में काम मिल गया. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'स्वाभिमान', 'हिना' और 'कशिश' आदि में अपने अभिनय का जलवा दिखाया.
इन फिल्मों में भी कर चुकीं काम
बता दें कि सिमोन बॉलीवुड की करीब 21 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने काजोल की सहेली का किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म कभी अलविदा न कहना में वह गेस्ट अपीयरेंस में थीं. इस फिल्म सिमोना सिंह अभिषेक बच्चन की कॉलेज फ्रेंड बनी थीं.
ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi Birthday: यह था इमरान हाशमी की जिंदगी का सबसे अच्छा और सबसे खराब किस, इस शो में खोला था राज