डिजाइनर मसाबा गुप्ता और फिल्म निर्माता मधु मंटेना ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है. दोनों ने बुधवार को ब्रांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. मसाबा और मधु ने पिछले साल अगस्त में अलग होने की घोषणा की थी और वे ट्रायल के तौर पर एक-दूसरे से अलग रह रहे थे ताकि वे अपने रिश्ते को सुधार के लिए कुछ वक्त दे सकें, लेकिन इसके बाद भी इनके संबंधों में सुधार नहीं आया.
Video: शर्लिन चोपड़ा ने फिर कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर हो रहा है वायरल
इस जोड़ी ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा, "बहुत सोचने और विचार करने के बाद हम सभी मामलों आपसी सहमति से एक निर्णय पर पहुंचे हैं. हमने अलग-अलग आगे बढ़ने और तलाक लेने का फैसला किया है."
Video: मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा दीपिका पादुकोण का स्टैच्यू, रणवीर सिंह बोले- घर ले जाऊं
उन्होंने कहा, "हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान और परवाह करते हैं और हमने अपने विकल्प चुन लिए हैं. अगर इस समय हमारी निजता का ख्याल रखा जाए तो हम आभारी रहेंगे."
आपको बता दें कि नीना गुप्ता और वेंस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा ने 2015 में मधु मंटेना के साथ शादी की थी.
सारा अली खान ने पांच साल पहले सैफ और अमृता संग एक साथ किया था टाइम स्पेंड, बेहद खूबसूरत थे ये पल
/code>
ये भी पढ़ें:
आमिर खान के कारण घंटो बाथरूम में बैठकर रोईं थी दिव्या भारती, सलमान खान ने यू संभाला था एक्ट्रेस को
VIDEO: भोजपुरी गाने पर जरीन खान ने किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर हो रहा है खूब वायरल