बेटी बनना चाहती थी एक्ट्रेस, नीना गुप्ता ने कह दिया था- 'इसके बारे में सोचना भी मत', मसाबा गुप्ता ने अब बताई वजह
Masaba Gupta: मसाबा गुप्ता को उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक्ट्रेस बनने से मना कर दिया था. अब मसाबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उनकी मां ने ऐसा क्यों किया था.
Masaba Gupta On Neena Gupta: मसाबा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी हैं वहीं वे लीडिंग फैशन डिजाइनर भी हैं. वहीं मसाबा गुप्ता ने अब अबने स्ट्रीमिंग शो 'मसाबा मसाबा' के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया है. हाल ही में मसाबा ने खुलासा किया कि आखिर वे एक्ट्रेस क्यों नहीं बनी?
मसाबा गुप्ता क्यों नहीं बनी एक्ट्रेस?
क्वीनी सिंह द्वारा होस्ट किए गए पॉडकास्ट 'बीऑटी बैंटर' में मसाबा ने खुलासा किया कि उनकी मां नीना गुप्ता ने उन्हें एक्टिंग को प्रोफेशन बनाने से मना किया था. मसाबा ने कहा, "उन्होंने मुझे एक्टर नहीं बनने दिया. ठीक है. यही कारण है कि, मुझे याद है कि मुंबई में अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है. वे एसएनडीटी कॉलेज के साथ एक दीवार शेयर करते हैं, और मैंने कहा, मैं जाकर एक्टिंग की स्टडी करना चाहती हूं क्योंकि मैं एक एक्टर बनना चाहती हूं. और उन्होंने कहा, इसके बारे में सोचो भी मत. आप जानते हैं, आपका यह लुक बहुत ही आर्टसी, इंटरनेशनल और बिल्कुल भी इंडियन नहीं है, तुम्हें एक डिब्बे में रख दिया जाएगा. और उस समय की इंडस्ट्री बहुत अलग थी."
मसाबा ने आगे बताया, 'तो उन्होंने कहा, आप निराश हो जाएंगे. कुछ ऐसा करें जिसमें आपको अपना दिमाग लगाना पड़े, जिसे आप जीवनभर कर सकें. और उसने कहा, ओह, वहां एसएनडीटी है. क्या आप इसे आज़माना चाहोगी? एडमिशन ओपन थे. मैं वहां गई और मैंने अपना दिया, मैंने अपना पेपर डाला, एक फॉर्म भरा. और मेरे टेस्ट ग्रेड मार्क्स वे सभी थे जो उस फॉर्म को लेने के लिए जरूरी थे. तो, लकीली वे अच्छे थे और उन्होंने इसे ले लिया. उन्होंने कहा, हां, एक हफ्ते में आकर एंट्रेंस एग्जाम दे देना.”
View this post on Instagram
हर इंडस्ट्री में मौजूद है नेपोटिज्म
मसाबा ने यह भी बताया कि कैसे भाई-भतीजावाद सिर्फ फिल्म उद्योग तक ही सीमित नहीं है और यह हर इंडस्ट्री या प्रोफेशन में है. उन्होंने कहा, 'नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में मौजूद है. वकील का बेटा वकील बनता है. डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है. और उनके पिता उनकी सिफ़ारिश करते हैं. यही तो दुनिया की रीत है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि हर जगह. हां, कभी-कभी मुझे लगता है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के कारण अवसर खो जाते हैं लेकिन यह दुनिया का दस्तूर है. बात बस इतनी है कि ये एक ऐसी पब्लिक इंडस्ट्री है कि आप इसे देख पा रहे हैं. यह हर जगह होता है.”
ये भी पढ़ें: 200 करोड़ की नेटवर्थ, 100 करोड़ का बंगला, कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ती है ये साउथ स्टार