Masaba Gupta Daughter Name Meaning: फॉर्मर वेस्ट इंडीज क्रिकेटर सर आइजैक विवियन अलेक्जेंडर रिचर्ड्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता कुछ महीने पहले ही मां बनी हं. मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है. पिछले साल मां बनीं मसाबा ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल का नाम रिवील कर दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मसाबा ने अपनी लाडली की झलक भी दिखाई है.


मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी गर्ल की एक हिडन फेस फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक कस्टमाइज्ड गोल्डन-डायमंड वाला ब्रेसलेट फ्लॉन्ट किया है. इस ब्रेसलेट पर उनकी बेटी का नाम 'मतारा' लिखा है. पोस्ट के कैप्शन में मसाबा ने अपनी बेटी 'मतारा' के नाम का मतलब भी बताया है.






ये है मतारा का मतलब (Matara Name Meaning)
मसाबा गुप्ता ने लिखा है- 'मेरे मतारा के साथ 3 महीने, ये नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है. हमारी आंखों का तारा भी. हैप्पी लोहड़ी. मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी बेटी के नाम का मतलब बताता हुए एक पोस्टर शेयर किया है.'


पिछले साल पेरेंट्स बने थे मसाबा और सत्यदीप
मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. तब कपल ने अपने बच्चे के पैरों की एक झलक पोस्ट करते हुए बेटी के पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज फैंस को सुनाई थी. कपल ने व्हाइट कमल और चांद की एक फोटो पोस्ट की थी. इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'हमारी बेहद खास नन्ही बेटी एक बेहद खास दिन पर आई. 11.10.2024. मसाबा और सत्यदीप.


ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने इन गानों में अपने आइकॉनिक हुक स्टेप्स से मचाया खूब धमाल, सुनते ही थिरकने लगते हैं लोग