Masaba Gupta ने डैड Vivian Richards के 70 वें जन्मदिन पर शेयर की ख़ास तस्वीर और वीडियो, फैन्स बोले- लेजेंड
Masaba Gupta Vivian Richards: नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta ) पिता विवियन रिचर्डस (Vivian Richards) के 70वें बर्थडे की एक खास फोटो और वीडियो शेयर की है.

Masaba Gupta shares pics dad Vivian Richards: वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके विवियन रिचर्डस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से शादी की थी, दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta ) है. हालांकि बाद में नीना और रिचर्डस दोनों अलग हो गए थे. विवियन रिचर्डस (Vivian Richards) अब 70 साल के हो गए हैं. क्रिकेटर के 70वें बर्थडे पर उनकी बेटी मसाबा ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर और वीडियो शेयर की है.
दरअसल, मसाबा गुप्ता खुद एक जानी मानी अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर हैं. मसाबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. इस पोस्ट में मसाबा अपने पापा विवियन के बगल में खड़ी होकर दिल खोलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए मसाबा ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है- एंटीगुआ में पिताजी का 70 वां जन्मदिन मनाने के लिए - एक गोल्फ टूर्नामेंट (जहां वह क्रिकेट के मैदान के बाद सबसे खुश हैं) स्वास्थ्य कर्मियों की चैरिटी के वास्ते धन जुटाने के लिए जिन्होंने महामारी के माध्यम से बिना थके काम किया है...
View this post on Instagram
मसाबा के इस पोस्ट के कुछ देर बाद ही उनकी बेस्ट फ्रेंड रेहा कपूर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- genes...साथ ही फायर इमोजी भी बनाया है. इसके अलावा करण बुलानी, टिस्का चोपड़ा, ईशा गुप्ता समेत कई सेलिब्रिटी ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिजेंड लिखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

