Vivian Richards और सौतेले पिता विवेक संग खाना खाती दिखीं मसाबा, मां नीना गुप्ता के साथ जमकर दिए पोज
Masaba Gupta News: मसाबा ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शूट से पहले खुद को शेप में लाने के लिए मेरे पास 48 घंटे हैं और मैं इसे हर हाल में पूरा कर लूंगी.'
![Vivian Richards और सौतेले पिता विवेक संग खाना खाती दिखीं मसाबा, मां नीना गुप्ता के साथ जमकर दिए पोज Masaba Gupta shares meal with dad Vivian Richards and step-dad Vivek Mehra in unseen pic poses with mom Neena Gupta Vivian Richards और सौतेले पिता विवेक संग खाना खाती दिखीं मसाबा, मां नीना गुप्ता के साथ जमकर दिए पोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/9c91f88fe00572a82af3788e2733c0c31675530114490656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Masaba Gupta meal with dad Vivian Richards: डिजाइनर-एक्टर मसाबा गुप्ता अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह विवियन रिचर्ड्स के साथ खाना खाती नजर आईं. वहीं, साथ में उनके सौतेले पिता विवेक मेहरा भी मौजूद थे. इसके अलावा मसाबा ने मां नीना गुप्ता के साथ पोज देते हुए भी कुछ फोटोज शेयर किए.
एक साथ खाना खाते दिखे मसाबा-विवियन और विवेक
बता दें कि इस तस्वीर में मसाबा खाना खाती नजर आईं. वहीं, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स उन्हें निहारते दिखे. वहीं, मसाबा के सौतेले पिता विवेक मेहरा का पूरा ध्यान खाने पर नजर आया. इन तीनों के सामने मेज पर काफी सारे बर्तन रखे हुए थे. तीनों ने सफेद शर्ट और ब्लैक-ब्लू डेनिम जींस पहन रखी है.
मसाबा ने पोस्ट कीं कई तस्वीरें
अगली तस्वीर में मसाबा अपनी दोस्त के साथ पोज देती दिखीं. इस दौरान भी विवियन उन्हें निहारते नजर आए. बता दें कि यह तस्वीर मसाबा की शादी की है, जिसमें उन्होंने ब्लैक टॉप और ब्लू स्कर्ट पहन रखी थी. अगली तस्वीर में मसाबा और सत्यदीप मिश्रा एक साथ खुशनुमा पल बिताते दिखे.
मां के साथ भी क्लिक किए फोटोज
मसाबा ने अपनी मां नीना गुप्ता के साथ भी तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी दोस्त भी मौजूद थी. इसमें मसाबा ने सफेद शर्ट, बूट पहन रखे हैं. वहीं, नीना हरे कुर्ते और सफेद पायजामे में दिखीं. उन्होंने डार्क सनग्लासेज भी लगा रखे थे.
वर्कआउट का वीडियो भी किया साझा
बता दें कि मसाबा ने हाल ही में अपने वर्कआउट का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शूट से पहले खुद को शेप में लाने के लिए मेरे पास 48 घंटे हैं और मैं इसे हर हाल में पूरा कर लूंगी.' हालांकि, मसाबा ने शूट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. बता दें कि मसाबा ने अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज मसाबा मसाबा से की. इस शो में मसाबा की मां नीना गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा भी शिरकत कर चुके हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Nysa Devgn Photos: दोस्तों के साथ इवेंट में पहुंचीं न्यासा देवगन, ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं बेहद स्टाइलिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)