Masoom Sawaal Controversy: फिल्म 'मासूम सवाल' की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिल्म के डायरेक्टर पर हिंदू भावनाएं आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. गाजियाबाद जिले की पुलिस ने सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर के चलते ये फिल्म विवादों में आई है.


पुलिस के अनुसार हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा की गई शिकायतों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. साहिबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का लगा आरोप


शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर प्रकाशित की है, जो फिल्म के पोस्टर पर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि निर्माता के इस कृत्य से 'सनातन धर्म' के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे उत्तर प्रदेश और पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं.


प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आरोपी फिल्म निर्माता और उनकी टीम ने देश में बहुत ही सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की.


इस बीच, शिकायतकर्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साहिबाबाद और गाजियाबाद शहर के दो सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. पुलिस ने उन सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां 'मासूम सवाल' दिखाई जा रही है.


सीओ ने कहा कि गलती करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी और यदि कोई शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्‍होंने दावा किया कि कानून- व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के KBC 14 में पहुंचे Aamir Khan, इस सवाल के लिए लेनी पड़ गई लाइफलाइन


Priyanka Chopra ने बेटी मालती और निक के साथ एंजॉय करते हुए शेयर की फोटो, पूल में मस्ती करते आए नजर