नई दिल्ली: आज शाम महाराष्ट्र के वई में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के सेट पर आग लग गई. जिस वक्त आग लगी उस समय अक्षय सेट पर नहीं थे वो अपनी शूटिंग खत्म करके मुंबई जा चुके थे. हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि सेट को काफी नुकसान पहुंचा है.
खबरों के मुताबिक सेट पर युद्ध के सीक्वेंस फिल्माये जा रहे थे, लेकिन अक्षय कुमार शूट का हिस्सा नहीं थे. वो रोजाना अपनी शूटिंग के लिए मुंबई से वई आते हैं और शूट पूरी करने के बाद फिर वापस मुंबई चले जाते हैं.
आग की वजह
खबर है कि केसरी के सेट पर आग एक ब्लास्ट की वजह से लगी, लेकिन ब्लास्ट किस वजह से हुआ, ये अभी ये साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि अभी वहां 10 दिन की शूटिंग और बाकी थी. बता दें कि वई में कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
फिल्म का पोस्टर काफी पहले ही जारी किया जा चुका है. पोस्टर में अक्षय कुमार सिख के लुक में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 22 मार्च को रिलीज होगी.