अमिताभ बच्चन का किरदार निभाकर ये एक्टर बन गया था स्टार, फिर इस वजह से छोड़ दी एक्टिंग, अब करते हैं ये काम
Actor Who Became Star Overnight: बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर थे जो यंग अमिताभ बच्चन का किरदार निभाकर रातोंरात स्टार बन गए थे. जानिए कौन हैं ये एक्टर.
Actor Who Became Star Overnight: बॉलीवुड में कई कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इस लिस्ट में रेखा, श्रीदेवी जैसे कई स्टार्स शामिल हैं. जिन सितारों ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी उनमें से कुछ ही थे जो बड़े होकर अपना स्टारडम मेंटेन क पाए. एक ऐसे ही एक्टर थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि बाद में उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने बड़े होकर एक्टिंग से दूरी बना ली लेकिन अभी भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. ये कोई और नहीं बल्कि विशाल देसाई यानी मास्टर बिट्टू हैं. मास्टर बिट्टू 70 के दशक के पॉपुलर चाइल्ड थे. उन्होंने बचपन में कई सुपरस्टार के रोल निभाए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमर प्रेम में राजेश खन्ना के बचपन का रोल निभाकर शुरू की थी.
अमिताभ बच्चन बनकर हुए पॉपुलर
राजेश खन्ना के बाद अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर विशाल पॉपुलर हुए थे. उन्होंने अनोखा बंधन, चुपके चुपके, अपनापन और याराना जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अमर अकबर एंथनी जैसे कल्ट फिल्म में काम किया था. हालांकि उन्होंने बहुत जल्दी एक्टिंग से सन्यास ले लिया था. वो आखिरी बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आखिरी संघर्ष में नजर आए थे.
बदल दिया करियर
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाने के बाद विशाल देसाई ने एक्टिंग को छोड़ डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था. उन्होंने बागबान, बाबुल और भूतनाथ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. विशाल ने कामिनी दामिनी, ढोलकी जैसे टीवी शोज भी बनाए हैं. उन्होंने 2019 में आई फिल्म वीरगति भी बनाई थी.
हालांकि, उसके बाद से विशाल देसाई फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. विशाल ने बीआर फिल्म्स के साथ मिलकर मराठी फिल्म नान्याची दूसरी बाजू भी बनाई थी, जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था. तब से यह फिल्म प्रोडक्शन स्टेज में है और इसके बारे में पब्लिक डोमेन में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'शौक की वजह से गंवाए पैसे, लोगों ने कहा गरीब', विलेन बनकर कमाई शोहरत, आज कर रहे ये काम