(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown को लेकर लगातार वायरल हो रहे MEMES, सलीम बोले 'मत उठो अनारकली'
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब इसे 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक मीम लगातार वायरल हो रहा है जिसमें अनारकली सलीम की बाहों में लेटी नजर आ रही हैं...
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब इसे 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं. इन दिनों ट्विटर पर अनारकली से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक के डायलॉग्स को लगातार मजेदार अंदाज में शेयर किया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा जो वायरल हो रहा है वो अनारकली और सलीम का मीम है.
एक मीम लगातार वायरल हो रहा है जिसमें अनारकली सलीम की बाहों में लेटी नजर आ रही हैं और सलीम कहते दिख रहे हैं कि अनारकली अभी मत उठो लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.
Mat utho Anarkali lockdown 3rd May tak extend ho chuka hai pic.twitter.com/2dFTFf2OeG
— mediocre gandhi (@mediocregandhi) April 14, 2020
वहां, रामायाण के कुंभकरण का ये मीम भी लगातार वायरल हो रहा है जिसमें लोग उठे तो सही लेकिन फिर से 3 मई तक के लिए सो गए.
All indians at After 3rd May 10 AM Announcement pic.twitter.com/Nm7hkfDJmU — 👑 Prince 👑 (@_Prince_khiladi) April 14, 2020
वहीं, लॉकडाउन के चलते शराब की दुकाने भी बंद हैं जिससे इसे पीने के आदि लोगों का बुरा हाल हो गया है.
Extension of lockdown till 3 may... Somkers and People who don't have alcohol 😹😆#Lockdown2 pic.twitter.com/FdSUkdK5xq
— ReviewMaster Vikrant (@RMVikrant) April 14, 2020
अचानक हुए लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने घरों से दूर ही फंस गए हैं. ऐसे में उनका रिएक्शन कुछ ऐसा है.
#ModiMangalMessage#Lockdown2 Those who are away from their family rn - pic.twitter.com/k4wKk86btD
— Jeet Chikhaliya (@Jeetchikhalia) April 14, 2020
लॉकडाउन के चलते टिकटॉक के मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं.
Continues till 3rd May... pic.twitter.com/zxakO20szn
— सम्राट™ (@Samraatraao) April 14, 2020
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन को जारी रखने का एलान कर दिया है. प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से कहा कि जिस तरह अब तक नियमों का पालन किया है, आगे भी करते रहें. आपको बता दें कि देश में इस समय कोरोना के कुल 11439 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक इस वायरस के संक्रमण में आने से 377 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.