नई दिल्ली: फिल्म को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को क्या-क्या नहीं करना पड़ता. इसी सिलसिले में कल अभिनेता वरुण धवन मुंबई के एक लोकल सैलून अपनी दाढ़ी और मूंछ बनवाने पहुंचे. खास बात ये थी कि यहां वरुण खुद साइकिल चलाते हुए पहुंचे. सैलून का नाम भारत है. पहले तो जिसने भी इस एक्टर को साइकिल पर देखा उन्हें यकीन नहीं होगा लेकिन बाद में उस सैलून के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
वरुण धवन ने ये सब अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' को प्रमोट करने के लिए किया. वरुण साइकिल चलाते हुए मुंबई के भारत सैलून पहुंचे. फिल्म में ये अभिेता मौजी का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने वहां सैलून के मालिक से मौजी वाला लुक देने के लिए कहा. दोनों ने खूब बातचीत और मस्ती भी की. इसके बाद वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर उसकी पूरी वीडियो पोस्ट की.
जब वरुण सैलून से बाहर निकले तो उन्हें वहां बड़ी संख्या में लोगों ने घेर लिया. बता दें कि इस फिल्म में वरुण के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी हैं. ये दोनों सितारे इस फिल्म में देसी अवतार में नज़र आएंगे.
इस फिल्म की जब घोषणा हुई थी तब वरूण धवन ने बताया, ''गांधीजी से लेकर मोदीजी तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं. 'सुई धागा' के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे.'' उन्होंने कहा, ''मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं. अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है.'' अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है.
'सुई धागा- मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है. ये फिल्म यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं. इस फिल्म को लिखा है मनीष शर्मा ने.
‘सुई धागा- मेड इन इंडिया' अगले साल 2018 में गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें