मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने पाकिस्तान में होने वाले अपने एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. उनके इस फैसले के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ का समर्थक बता दिया था. अब कंगना के बयान पर शबाना आज़मी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
खुद को कंगना द्वारा ‘देशद्रोही’ कहे जाने पर शबाना आज़मी ने इन डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, “ऐसे वक्त में जब सारा देश एक साथ खड़े होकर पुलवामा अटैक पर दुख जता रहा है और निंदा कर रहा है, तुम्हें लगता है कि इस तरह के व्यक्तिगत हमले का कोई महत्व है. भगवान तुम्हारा भला करे.”
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने एक पिंकविला से बात करते हुए शबाना आज़मी पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा, “शबाना आजमी जैसे लोग पाकिस्तान से सांस्कृतिक आदान-प्रदान करते हैं. यही वे लोग हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को प्रमोट करते हैं. उन्हें क्या आवश्यकता है कराची में कार्यक्रम करवाने की जब भारत ने उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था. ये फिल्म इंडस्ट्री देशद्रोहियों से भरी हुई है. हमें इस वक्त पाकिस्तान के बैन पर नहीं बल्कि उसके विनाश पर फोकस करना चाहिए.''
गौरतलब है कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना था. लेकिन हमले के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.