नई दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्होंने कहा कि मोदी के प्रेरणादायक शब्द उनके लिए ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत हैं. इन दिनों अपनी फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलवर्ड' को प्रमोट कर रहे अनुपम खेर ने ट्विटर पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की.
अनुपम खेर ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आप से मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात रही. भारत के लिए आपका नज़रिया बहुत ही आश्वस्त करने वाला और दिल को छूने वाला है. आपके प्रेरणादायक शब्द हमेशा मेरे लिए ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत होंगे. आप हमारे देश को यूं ही और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाते रहें."
तस्वीरों में अनुपम को प्रधानमंत्री से बात करते हुए देखा जा सकता है, जहां अभिनेता ने काले कपड़े पहने हुए हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान हमेशा की तरह कुर्ता-पायजामा में नज़र आए.
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलवर्ड' में उनके साथ ईशा गुप्ता भी नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन अशोक नंदा ने किया है. फिल्म पांच जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसके अलावा अनुपम की किताब 'लेसंस लाइफ टाउट मी अननोविंगली' 5 अगस्त को आने वाली है.