'दीपिका पादुकोण की कॉपी करवा लो बस', वायरल ऑडियो 'just looking like a wow' पर पाक एक्ट्रेस Maya Ali ने बनाई रील तो हुईं ट्रोल
Maya Ali Trolled: माया अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर की है जिसमें वे व्हाइट नेट की साड़ी पहने दिख रही हैं. खास बात यह कि इस वीडियो में माया का लुक दीपिका पादुकोण से मैच कर रहा है.
Maya Ali Trolled: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली अक्सर अपनी खूबसूरती, स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और ट्रेंड को भी फॉलो करती दिखाई देती हैं. हाल ही में माया अली ने वायरल ऑडियो जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव पर रील बनाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की. लेकिन अपनी इस रील को लेकर वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गई हैं.
माया अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर की है जिसमें वे व्हाइट नेट की साड़ी पहने दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है. एक्ट्रेस ने मैचिंग व्हाइट स्टड्स पहने और हेयर बन के साथ अपने लुक के कंपलीट किया. खास बात यह कि इस वीडियो में माया का लुक दीपिका पादुकोण से मैच कर रहा है. वहीं हाल ही में दीपिका इस ऑडियो रील को लेकर ट्रेंड में भी थी जिसके बाद अब माया अली को दीपिका की कॉपी करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
फैंस ने बताया दीपिका पादुकोण की 'कॉपी'
पाक एक्ट्रेस की रील पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- 'ब्रो को लगता है कि वह पाकिस्तान की दीपिका पादुकोण हैं.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'दीपिका की कॉपी करवा लो बस.' एक और यूजर ने कमेंट किया- 'दीपका बन रही हैं.' एक और शख्स ने कहा- 'ये भी दीपिका बनने की कोशिश कर रही हैं.' वहीं एक ने लिखा- 'नहीं सॉरी दीपिका नहीं लग रहीं आप. '
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'पाकिस्तानियों को हमेशा किसी की नकल क्यों करनी पड़ती है? मेरा मतलब है कि एक एक्ट्रेस होने के नाते आपकी अपनी पहचान और फेम है. सिर्फ कॉपी पेस्ट करने के बजाय अपने टैलेंट की प्रैक्टिस क्यों न करें.'
इन पाक ड्रामों में काम कर चुकी हैं माया अली
बता दें कि माया अली मन मायल, यूंही, जो बिछड़ गए, पहली सी मुहब्बत, मेरा नाम युसुफ है, लाडो में पली, सनम जैसे कई पाक ड्रामों का हिस्सा रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'रंग' से परवान चढ़ा करियर लेकिन 'बेरंग' रही इस एक्टर की पर्सनल लाइफ, खुद के जन्मदिन पर ही हो गए थे अनाथ