Bigg Boos 16 Winner: 'बिग बॉस 16' के विनर नहीं बनेंगे एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर! सामने आई ये बड़ी वजह
Bigg Boos 16 Winner: टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने फिनाले के करीब है. बहुत जल्द दर्शकों को सीजन 16 का विजेता मिलने वाला है. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटिड है.
Bigg Boos 16: टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boos 16) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. ऐसे में दर्शक बेसब्री से शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटिड है कि आखिरी इस साल कौन होगा शो का विनर. अगर आप भी ये जानना चाहते हो तो हम आपको इस रिपोर्ट में विनर का नाम बताने जा रहे हैं..
बिग बॉस ने करवाया सीजन हिट
दरअसल बिग बॉस के इस अतरंगी सीजन का विनर शिव, अर्चना, प्रियंका और एमसी स्टैन में से कोई नहीं बल्कि खुद बिग बॉस हैं. जिन्होंने इस सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं, छोड़ी और कदम-कदम पर कंटेस्टेंट को उनके गेम के प्रति जागरूक किया. शो की शुरुआत में जब उन्होंने 'ये सीज़न बिग बॉस खेलेंगे' की घोषणा की, तो कोई नहीं जानता था कि इसका क्या मतलब है. लेकिन अब सीजन के आखिर में बिग बॉस के इन शब्दों का मतलब ना सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि दर्शक भी समझ चुके हैं.
पहले दिन ही खेला मास्टर स्ट्रोक
बात करें बिग बॉस के खेल की तो उन्होंने शो के पहले दिन ही घर में सबसे पहले एंट्री लेने वाली निमृत कौर अहलूवालिया को कप्तानी देकर अपना मास्टर स्ट्रोक खेला. इसके बाद घर में हुए हर टास्क और हर उतार-चढ़ाव में वो घर के सदस्यों के साथ खड़े. ऐसा करने के पीछे की वजह ये हो सकती थी कि बिग बॉस खुद अगर एक उम्दा खिलाड़ी है तो वो ये ही चाहेंगे कि उनकी पसंद के खिलाड़ी फिनाले की रात मंच पर खड़े हों..
शालीन ने किया दर्शकों का मनोरंजन
इसके अलावा शो के हिट होने की एक वजह टीवी एक्टर शालिन भनोट भी रहे हैं. जिनसे शो को पूरे सीजन काफी फुटेज मिली, फिर चाहे वो उनके, टीना और सुम्बुल तौकीर खान के बीच का लव ट्राएंगल हो या फिर शालीन की घर में चिकन-चिकन की रट हो. एक्टर ने शो के हर मोड़ पर दर्शकों का काफी एंटरटेनमेंट किया है.
इसके अलावा शो में एक और शब्द ने काफी सुर्खियां बटोरी और वो शब्द है ‘मंडली’. जिसे शो में शामिल होने वाले फेमस फिल्ममेकर साजिद खान ने बनाया था. हालांकि काफी शो के अंत में अब मंडली के 6 लोगों में से सिर्फ दो ही नाम फिनाले में शामिल हैं - शिव और एमसी स्टैन. इसके अलावा अकेले खेलने वाले अर्चना, प्रियंका और शालीन ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है..ऐसे में ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि शो की ट्रॉफी आखिर कौन लेकर जाता है.
यह भी पढ़ें- Paridhi Sharma Photos:टीवी से दूर ऐसी लाइफ बिता रही हैं ‘अकबर’ की ‘जोधा’, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना होगा मुश्किल