MC Stan Cryptic Post: मशहूर रैपर और 'बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टेन आए दिन किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब रैपर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद परेशान हैं.


एमसी स्टेन ने रैप छोड़ने का किया ऐलान
एमसी स्टेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वे अब रैपिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं. बीती रात रैपर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि 'मैं रैप छोड़ने वाला हूं.' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की थी.  लेकिन फिर कुछ घंटों के बाद उन्होंने अपने अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. 


सोशल मीडिया पर मची खलबली
वहीं रैपर के इस ऐलान के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई. यूजर्स लागातर अपने चहेते स्टार से सवाल पूछले लगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा. वहीं इस खबरे के सामने आने बाद से रैपर की तरफ ने ना कोई बयान सामने आया है और ना ही उन्होंने कोई न्यू पोस्ट शेयर की है. ऐसे में फैंस परेशान हैं कि आखिर एमसी स्टेन ने ये क्रिप्टिक पोस्ट क्यों शेयर किया. अब इस बात तो खुलासा खुद एमसी स्टेन ही कर पाएंगे. लेकिन उनके इस पोस्ट ने फैंस को काफी परेशान कर दिया है. 



साल 2018 में की थी शुरुआत
बता दें कि एमसी स्टेन को इंडस्ट्री में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. साल 2018 में उन्होंने रैपिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनका पहला गाना वाटा था, जिसे खूब पसंद किया गया. इसके अलावा उन्होंने 'खुजा मत', 'एक दिन प्यार', 'होश में आ' जैसे कई रैप सॉन्ग्स गाए हैं. बता दें कि एमसी स्टेन महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उनका असली नाम अल्ताफ तड़ावी है.


रैपर का अकाउंट हुआ था हैक
कुछ दिनों पहले एमसी स्टेन का यूट्यूब चैनल भी हैक हो गया था. इस घटना के बाद रैपर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया 'मैं हैरान हो गया था. मैंने ऐसा बाकियों के साथ होते हुए सुना तो था. जब मेरे साथ हुआ तो पता चला कि कैसा महसूस होता है.' हालांकि, 12 घंटे बाद फिर उनका अकाउंट एक्टिवेट हो गया था.


ये भी पढ़ें: Maidan Screening: ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग में रेट्रो लुक में नजर आए अजय देवगन, इन सितारों ने भी अपने लुक्स से लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें