Bigg Boss 16: सिद्धांत चतुर्वेदी ने की एमसी स्टेन की तारीफ, सबके सामने कही ये बात
Siddhant Chaturvedi Praises MC Stan: एमसी स्टेन सिर्फ अपने रैपिंग स्टाइल से ही सुर्खियां नहीं बटोर रहे बल्कि बिग बॉस के घर में उनके गेम की भी काफी तारीफ हो रही है.
Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एमसी स्टेन (MC Stan) भी एक कंटेस्टेंट हैं. एमसी प्रोफेशनली एक रैपर हैं जिन्होंने अपने दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई है. एमसी अपने संघर्ष से फर्श से अर्श तक पहुंचे सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें हाल ही में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने भी सराहा है. हाल ही में सिद्धांत अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में पहुंचे थे जहां उनके साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) भी थे. सिद्धांत ने एमसी से कहा, मैंने तेरा म्यूजिक सुना है भाई और अब अपुन दोनों यहां पर रैप करेंगे. इसके बाद दोनों ने अपने रैप सॉन्ग से सबका दिल जीत लिया.
सिद्धांत ने अपनी डेब्यू फिल्म गली ब्वॉय में एक रैपर की भूमिका निभाई थी जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. रैपर का किरदार निभाकर सिद्धांत फिल्ममेकर्स की नजरों में आ गए और उन्हें काफी फिल्में भी ऑफर हुईं. बता दें कि एमसी सिर्फ अपने रैपिंग स्टाइल से ही सुर्खियां नहीं बटोर रहे बल्कि बिग बॉस के घर में उनके गेम की भी काफी तारीफ हो रही है.
गोरी नागोरी (Gori Nagori), अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) से उनकी दोस्ती भी बिग बॉस में हाईलाइट की जा रही है. इसके अलावा वह घर के मुद्दों पर भी खुलकर स्टैंड लेते देखे जाते हैं जिससे ऑडियंस उनसे काफी इम्प्रेस्ड है. आपको बता दें कि एमसी का असली नाम अल्ताफ शेख है और वह पुणे से हैं. एमसी स्टेन कम समय में ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. खासकर यूट्यूब पर वह एक सेंसेशन बनकर उभरे हैं.
हार्डी संधू (Harddy Sandhu), रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जैसी सेलिब्रिटीज ने भी एमसी के टैलेंट की तारीफ की है. उनका गाना बस्ती की हस्ती बेहद पॉपुलर हुआ था और उसी गाने के बदौलत एमसी स्टेन को काफी पॉपुलैरिटी मिली.खासकर यंगस्टर्स उनके टैलेंट के दीवाने हैं.