अब इसी को लेकर दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख सामने आईं हैं. लेकिन इसे लेकर उनका स्टैंड है. फातिमा का कहना है कि वो अपनी जिंदगी के इस पहलू को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती. वो अपने अनुभवों को लेकर अपने करीबीयों से बात कर रही हैं.
परिणीति चोपड़ा ने किया श्रद्धा कपूर को रिप्लेस, साइना की बायोपिक में आएंगी नजर
फातिमा ने कहा कि अगर वो अपनी जिंदगी के इस पहलू के बारे में बात करेंगी तो लोग उन्हें जज करने लगेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि जो लोग इस मुहिम के चलते आगे आए हैं वो उनका सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि अब इंडस्ट्री काफी बदल गई है. इस मुहिम के बाद अब लोगों में डर है कि उन्हें सबके सामने लाया जा सकता है. फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि समाज में न जाने कितने ही वक्त से शोषण को नॉर्मल समझा जाता रहा है.
Battle Of Saragarhi: जब 10 हजार अफगानी सैनिकों से भिड़े थे 21 सिख, ऐसी है 'केसरी' की असली कहानी
आपको बता दें कि फातिमा ने भले ही अपने साथ हुए इस बुरे अनुभव के बारे में भले ही साफतौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में उन्होंने ये साफ कर दिया कि उनके साथ भी ऐसे ही कुछ बुरे वाकये हुए जिन्हें लेकर वो काफी परेशान भी रहीं और उनसे उभरने के लिए वो अपने करीबीयों से संपर्क करती हैं.
फ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म भी आमिर खान के साथ नजर आईं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.