एक्सप्लोरर
Advertisement
MeToo को लेकर भड़कीं शिल्पा, कहा- मीटू नहीं अब चलना चाहिए You Too अभियान
शिल्पा ने दस साल पहले एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर के कथित उत्पीड़न के बारे में बात करने के लिए तनुश्री दत्ता की सराहना की और कहा कि इससे एक अभियान की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा ‘‘मी टू’’ हैशटैग के साथ नहीं बल्कि ‘‘यू टू’’ के साथ क्योंकि इसमें कसूरवार पुरुष हैं.
मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रविवार को कहा कि वक्त आ गया है जब महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बात करें लेकिन ‘‘मी टू’’ हैशटैग के साथ नहीं बल्कि ‘‘यू टू’’ के साथ क्योंकि इसमें कसूरवार पुरुष हैं.
शिल्पा ने दस साल पहले एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर के कथित उत्पीड़न के बारे में बात करने के लिए तनुश्री दत्ता की सराहना की और कहा कि इससे एक अभियान की शुरुआत हुई है.
शिल्पा ने कहा, ‘‘किसी भी परिवेश में कलाकारों, उद्यमियों के लिये काम करने का माहौल सुरक्षित होना चाहिए. यह एक शर्त होनी चाहिए. तनुश्री दत्ता ने जो अभियान चलाया है उसमें मैं एक महिला और एक इंसान के तौर पर उनके साथ हूं क्योंकि ऐसी चीजों को दबा दिया जाता है.’’
पाटेकर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है. शिल्पा ने कहा कि महिलाओं को कमजोर महसूस या अपने आप को कसूरवार नहीं ठहराना चाहिए बल्कि आज के समय में मजबूत रहना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि क्या चल रहा है लेकिन इससे एक अभियान की शुरुआत हुई है. लोगों ने सहा है. अब समय आ गया कि महिलाएं जाग गई हैं और उन्होंने कमान संभाल ली है. हैशटैग मी टू नहीं हो सकता बल्कि यह पुरुषों के लिए यू टू होना चाहिए.’’
शिल्पा यहां स्केचर्स मुंबई वॉकाथन में बोल रही थीं. अभिनेत्री ने कहा कि वह इसलिए फिट नहीं रहना चाहती क्योंकि वह अभिनेत्री है बल्कि वह फिटनेस उत्साही हैं. उन्होंने इसके लिए अपने पिता का आभार जताया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement