मीना कुमारी की जिंदगी में जिस चीज की भी शुरुआत हुई वो कभी अंजाम तक नहीं पहुंची, आखिरी दिनों में बहुत दुखी थीं एक्ट्रेस
Meena Kumari Death Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी का निधन 1972 में हुआ था. सिर्फ 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाली इस एक्ट्रेस की जिंदगी ट्रेजडी से भरी हुई थी.
Meena Kumari's Death Anniversary: 'आगाज तो होता है पर अंजाम नहीं होता, जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता'... मीना कुमारी का ये फिल्मी डायलॉग काफी फेमस है. जितना फिट मीना का ये डायलॉग फिल्म में बैठा था उतना ही उनकी जिंदगी पर भी. मीना कुमारी के जीवन में हर चीज की शुरुआत तो होती थी लेकिन वो किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाती थीं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक मीना कुमारी ने काफी कुछ फेस किया. उन्हें ट्रेजर्डी क्वीन भी कहा जाने लगा था. एक इंटरव्यू में मीना कुमारी के बेटे ने उनके आखिरी दिनों के बारे में बताया है. बेटे ने बताया मां आखिरी समय में भी बहुत दुखी थीं.
मीना कुमारी के बेटे ने खोले राज
साल 2015 में मीना कुमारी के बेटे ताजदार ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां के आखिरी दुखद दिनों के बारे में चर्चा की थी. उन्होंने कहा - मां अपने आखिरी दिनों मे मेरे पिता से रो-रोकर माफी मांगती रहीं. उन्होंने आगे कहा- मेरे पिता और मां के बीच उनकी शादी को लेकर जो शर्तें रखी गई थीं उन्हीं से दोनों का जीवन बर्बाद हो गया.
ताजदार अमरोही ने बताया मेरे पिता कमल अमरोही से मीना कुमारी बहुत प्यार करती थीं. एक दिन वो पिताजी के लिए अपने घर से भाग आईं. मेरे पिता ने काजी बुला कर उसी दिन छोटी मां से शादी कर ली थी. उन्होंने बताया- पिताजी ने शादी से पहले मीना कुमारी के रहन सहन में बदलाव को लेकर छोटी मां के सामने शर्ते रखी थीं. उस वक्त तो मीना कुमारी ने शर्तों को मान लिया था. लेकिन समय के साथ वो इन शर्तों के बोझ तले घुटने लगीं थीं.
View this post on Instagram
कमल अमरोही से अलग हुईं थीं मीना
इसी वजह से छोटी मां और पिता जी का शादी के मात्र आठ महीनों में ही अलग हो गए. ताजदार ने कहा - 'वो दोनों अलग जरूर हुए लेकिन कभी उनका तलाक नहीं हुआ था'. ताजदार ने आगे कहा-'छोटी मां बड़े पर्दे से लेकर पर्सनल लाइफ में हो रही परेशानियों के कारण डिप्रेशन में आ गई थीं. उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था.
ताजदार ने आगे बताया - छोटी मां पिता जी से अंत तक माफी ही मांगती रहीं. 'मां फिल्मों को और अपनी गलतियों को कोसती रहती थीं, जिनकी वजह से उनका घर बर्बाद हुआ'. उन्होंने कहा- आखिर में मेरे पिता ने उनसे कहा कि मैने तुम्हें माफ कर दिया है. बता दें मीना कुमारी की मौत लीवर सिरोसिस से हुई थी. 31 मार्च साल 1972 को 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.