Meena Kumari Struggle Story Movies: फिल्म इंडस्ट्री ऐसी चकाचौंध की दुनिया है जिसमें चमकता सितारा उतना सही लाइफ नहीं जी रहा होता है जो हमें बाहर से दिखता है. ऐसी ही जिंदगी 50 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मीना कुमारी की भी रही है. उनकी लाइफ शुरू से लेकर अंत तक काफी दर्दभरी रही. इसके बाद भी उन्होंने फिल्म लाइन में काम किया और एक अलग मुकाम भी हासिल किया. 


मीना कुमारी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी लेकिन रियल लाइफ में वो सच्चे प्यार के लिए तरसीं थीं. बताया जाता है कि उनकी लाइफ में कई गम थे जिसके कारण उन्हें शराब पीने की लत भी लग गई थी. चलिए आपको मीना कुमारी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.


कौन थीं मीना कुमारी?


1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में जन्मीं महजबीन का नाम फिल्मी लाइन में आकर मीना कुमारी रखा गया. इनके पिता अली बक्स और इकबाल बेगम थे और उनके पिता बेटा चाहते थे इसलिए मीना कुमारी से निराश थे. मीना कुमारी अपने पैरेंट्स की दूसरी बेटी थीं.




मीना कुमारी का बचपन बिना पिता के प्यार का बीता और जैसे ही थोड़ी बड़ी हुईं तो उनकी खूबसूरती देखकर एक फिल्म ऑफर हुई जिसमें उनका छोटा रोल था और उसके लिए 25 रुपये मिले. वो फिल्म थी 'लेदरफेस' जो 1939 में रिलीज हुई थी. मीना कुमारी के पिता स्कूल नहीं भेज सकते थे तो बचपन से वो काम करने लगीं और फिर बाद में पूरी तरह से इसी को पेशा बना लिया.


मीना कुमारी की फिल्में


मीना कुमारी ने जब थोड़ा बहुत कमाना शुरू किया तो घर पर ही प्राइवेट ट्यूशन लिया और खुद से पढ़ाई की. मीना ने 4 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी. वहीं 16 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म 'बच्चों का खेल' आई (1946) जिसके बाद उनका फिल्मी करियर बतौर लीड एक्ट्रेस शुरू हो गया. मीना कुमारी ने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में करीब 90 फिल्में कीं और उनके ज्यादातर रोल सीरियस होते थे इसलिए उन्हें ट्रैजेडी क्वीन भी कहते थे.



मीना कुमारी का दर्दभरा अंत


फिल्म मेकर कमाल अमरोही ने मीना कुमारी के साथ कई फिल्में कीं और उसी दौरान उन्हें प्यार हो गया. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन कमाल पहले से शादीशुदा थे. हालांकि, चोरी-चुपके उन्होंने निकाह किया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले कमाल की पहली बीवी से हुए बेटे ताजदार अमरोही ने एक इंटरव्यू दिया था. उसमें उन्होंने खुलासा किया था कि निकाह के समय मीना कुमारी के सामने शर्तें रखी गई थीं जिसमें शाम 6 बजे से पहले घर लौटना, रिवीलिंग कपड़े ना पहनना, किसी को-स्टार के साथ कहीं बाहर ना जाना और दूसरी नई फिल्म साइन ना करना जैसी शर्तें शामिल थीं.


मीना कुमारी ने निकाह तो किया लेकिन पूरी तरह से फंस गईं और उनके ऊपर काफी जुल्म होने लगे जिसके कारण वो शराब के नशे में डूबने लगी थीं. बाद में वो बिना तलाक लिए अलग रहने लगीं लेकिन आखिरी दिनों में उनका लिवर खराब हो गया और दो दिन कोमा में रहने के बाद 28 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें: Sunny Leone की इन वेब सीरीज में हैं भर-भरकर इंटीमेट सीन, जानें किस ओटीटी पर हैं अवेलेबल