जब हलाला के बाद Meena Kumari ने बयां किया था दर्द...'मुझमें और वैश्या में क्या फर्क है'
Meena Kumari Halala : मीना कुमारी ने पर्दे पर जितनी शोहरत कमाई नीजी जिंदगी में उतना ही दर्द झेला. एक्ट्रेस की मौत बहुत कम उम्र में हो गई थी.
Meena Kumari Talaq: मीना कुमारी...ये सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि चलता फिरता सिनेमा है. ये वो अदाकारा थीं जिन्होंने चार साल की उम्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करना शुरू कर दी थी और फिर 14 साल की उम्र में 'बच्चों का खेल' से बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की.
जिंदा रहने तक मीना कुमारी ने जिन बुलंदियों को छुआ उसे लोग आजतक नहीं भूल हैं. हालांकि पर्दे पर खूबसूरती और अदाकारी से राज करने वाली मीना कुमारी की असल जिंदगी किसी दोज़क से कम नहीं थी. दर्द का आलम ये था कि एक बार मीना कुमारी ने खुद की तुलना एक वैश्या से कर डाली थी. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में वो जख़्म झेले जो उन्हें कम उम्र में ही मौत के मुंह तक ले गए.
View this post on Instagram
तलाक..तलाक...तलाक
मीना कुमारी का ये किस्सा बेहद मशहूर है. कहा जाता है एक बार गुस्से में मीना कुमारी के शौहर कमाल अमरोही ने तलाक... तलाक...तलाक कह दिया था. जिसके बाद कमला अमरोही से मीना कुमारी का तलाक हो गया था. लेकिन बाद में जब कमाल अमरोही को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो मीना कुमारी के पास फिर लौटे, मीना कुमारी भी कमाल अमरोही से दोबारा शादी करना चाहती थीं, लेकिन अब ये तभी मुमकिन था जब मीना कुमारी हलाला से गुजरतीं.
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस के पिता संग हुईं हमबिस्तर
मीना कुमारी के हलाला के लिए कमाल अमरोही ने जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खां को चुना जिनके साथ एक्ट्रेस का निकाह हुआ. उसके बाद मीना कुमारी को अमान उल्लाह खां के साथ हमबिस्तर होना पड़ा तब जकर हलाला मुकम्मल माना गया. उसके बाद अमान उल्लाह खां ने मीना कुमारी को तलाक दिया और फिर कमाल अमरोही और मीना कुमारी की शादी हुई.
हलाला की तकलीफ मीना कुमारी को जिंदगीभर कचोटती रही. इस किस्से का जिक्र मीना कुमारी की बायोग्राफी में किया गया है जिसमें लिखा है...'ये कौन सी जिंदगी है कि मज़हब के नाम पर मुझे अपना जिस्म सौंपना पड़ा.अगर ऐसा मेरे साथ हुआ तो मुझमें और वैश्या में क्या फर्क है.' कहते हैं नीजी जिंदगी से परेशान मीना कुमारी को बाद में शराब की लत लई और उनका लिवर खराब हो गया जिसके बाद 1972 में महज 38 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया.
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan Video: भोलनाथ के दर्शन करने अमरनाथ धाम पहुंचीं सारा अली खान, सामने आया यात्रा का वीडियो