Meena Kumari Tragic Life: एक्ट्रेस मीना कुमारी को ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता है. उन्होंने 39 साल की जिंदगी में बहुत दुख झेले हैं. पैदा होने के साथ से ही एक्ट्रेस की जिंदगी में दुखों की शुरुआत हो गई थी.
जब मीना कुमारी का जन्म हुआ था तो उनके पिता के पास डॉक्टर को देने के लिए पूरे पैसे नहीं थे. इसीलिए वो मीना को दरवाजे पर छोड़कर चले गए थे. लेकिन फिर कुछ घंटों बाद जब उन्हें एहसास हुआ तो वो मीना को वापस लेकर आए. जब वो मीना को लेने वापस गए थे तो चीटिंया उनके शरीर पर चल रही थीं.
तलाक के बाद टूट गई थीं मीना
मीना की लव लाइफ की बात करें तो उन्हें फिल्ममेकर कमाल अमरोही से प्यार हुआ था. बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, अशोक कुमार ने मीना कुमारी को कमाल अमरोही से मिलवाया था. फिर कमाल ने मीना को एक फिल्म में रोल ऑफर किया था. लेकिन फिल्म फ्लोर पर जाती उससे पहले ही मीना का भयानक एक्सीडेंट हो गया था और वो लंबे समय तक हॉस्पिटल में एडमिट रही थी. वो डिप्रेशन में चली गई थीं और कमाल उनसे रोज मिलने जाते थे. मीना 4 महीने तक हॉस्पिटल में रही थीं. यहीं से उनके बीच में प्यार हुआ और फिर उन्होंने 14 फरवरी 1952 को निकाह कर लिया था.
बता दें कि उस वक्त कमाल शादीशुदा थे और 3 बच्चों के पिता थे.
पाबंदियों में रहने को मजबूर थीं मीना
कमाल संग शादी के बाद मीना की जिंदगी में दिक्कतें शुरू हुई. कमाल मीना पर पाबंदियां लगाते थे वो मीना को 6.30 घर आने को कहते थे. उनके मेकअप रूम में किसी को आने की परमिशन नहीं थी. वो सिर्फ उसी कार में ट्रैवल कर सकती थी जो कमाल भेजते थे. बहुत सारी पाबंदियों की वजह से मीना डिप्रेशन में चली गई थी. फिर 1964 में मीना और कमाल का तलाक हो गया.
शराब की लत में डूब गई थीं मीना
मीना ये तलाक बर्दाश्त नहीं कर पाईं और पूरी तरह से टूट गई थीं. इसके बाद मीना ने खुद को शराब के नशे में डुबे दिया. वो बहुत ज्यादा शराब पीने लगी थीं. 1968 में मीना की हालत खराब होने लगीं और डॉक्टर्स ने उन्हें काम न करने के लिए कहा था, लेकिन मीना ने एक्टिंग शुरू कर दी थी. फिर उनकी तबियत जब ज्यादा खराब होने लगी तो उन्होंने कुछ समय के लिए शराब छोड़ी, जिससे उनकी सेहत में थोड़ा सुधार आया था, लेकिन फिर कुछ समय बाद उनकी तबियत खराब हुई. उन्हें नर्सिंग होम में एडमिट करवाया गया था. दो दिन कोमा में रहने के बाद उन्होंने 31 मार्च 1972 को 39 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. आखिरी के दिनों में मीना ने गरीबी देखी थी.
ये भी पढ़ें- जब सड़कों पर रहने को मजबूर हो गई थी इमरान हाशमी की हीरोइन, एक्स बॉयफ्रेंड ने लीक कर दिया था प्राइवेट वीडियो