Meena Kumari Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की एक्टिंग में एलिगेंस और ग्रेस झलकती थी. उन्होंने इंडस्ट्री को आइकॉनिक फिल्में दीं. उनकी फिल्में पाकीजा, साहिब बीबी और गुलाम, बैजू बावरा खूब चर्चा में रहीं. मीना कुमारी ने अपने एक्सप्रेशन और डांसिंग स्किल्स से लोगों को दीवाना बनाया था. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि मीना कुमारी कैमरे के सामने अपना उल्टा हाथ छुपाकर रखती थीं.


मीना क्यों छुपाती थीं अपना बायां हाथ?


डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने बताया था 21 मई, 1951 को वो महाबलेश्वर से मुंबई लौट रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. ये बड़ा एक्सीडेंट था, इस वजह से मीना कुमारी को कई दिन हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. इस एक्सीडेंट से उनके हाथ में इंजरी हो गई थी और उनकी छोटी उंगली टूट गई थी. इसी वजह से उनकी उंगली की शेप चेंज हो गई थी और ये गोल हो गई थी. ये ही कारण था कि मीना कुमारी अपना कैमरे के सामने हाथ छुपाकर रखती थी.






इन फिल्मों में नजर आई थीं मीना कुमारी


मीना कुमारी के करियर की बात करें तो मीना ने 4 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने एक ही भूल, गरीब, पिया का घर, मदहोश, कमाशा, बेजू बावरा, परिणीता,  दो बीघा जमीन,  दाना पानी, इल्जाम, बंदीश, नया अंदाज, एक ही रास्ता, शरारात, दिल अपना और प्रीत पराई, भाभी की चूड़ियां, मैं चुप रहूंगी, आरती, किनारे किनारे, काजल, फूल और पत्थर, मंझली दीदी, मेरे अपने जैसी फिल्में की हैं. 


पर्सनल लाइफ में मीना कुमारी ने डायरेक्टर कमाल अमरोही संग निकाह किया था. मीना से पहले कमाल अमरोही की शादी  Mehmoodie संग हुई थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे थे.


ये भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग की ‘उलझ’ में उलझीं जाह्नवी कपूर, ‘औरों में कहा दम था’ भी रिलीज से पहले हुई फेल!