Filmy Story: 70-80 के दशक की कई हसीनाएं अब तक इंडस्ट्री में बनी हुई हैं. लेकिन कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो करियर के पीक पर होते हुए भी लाइमलाइट से दूर हो गईं. इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं और दामिनी के नाम से जानी गईं. दिग्गज सिंगर संग अफेयर रहने से लेकर डायरेक्टर तक का प्रपोजल मिलने के बाद इस हसीना ने एक बैंकर से शादी रचाई और आज एक्टिंग से दूर विदेश में जिंदगी गुजार रही हैं.
मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली ये हसीना 80 के दशक की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं. साल 1983 में फिल्म 'पेंटर' बाबू से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और फिल्म 'हीरो' से रातोंरात छा गईं लेकिन उन्हें असल फेम 'दामिनी' बनकर मिला. जी हैं ये हसीना कोई और नहीं बल्कि 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री हैं.
शादीशुदा सिंगर संग रहा अफेयर
मीनाक्षी शेषाद्री अपने दौर की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं और उस दौर में उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. मीनाक्षी का नाम पॉपुलर सिंगर कुमार सानू संग जुड़ा था. मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू की पहली मुलाकात महेश भट्ट की फिल्म 'जुर्म' के प्रीमियर शो में हुई थी. कुमार सानू ने इस फिल्म का मशहूर गाना 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाया था और यहीं से मीनाक्षी और सिंगर की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
ऐसे अलग हुए मीनाक्षी-सानू के रास्ते
कुमार सानू पहले से शादीशुदा थे, इसके बावजूद मीनाक्षी शेषाद्री और सानू ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. उन्होंने करीब तीन साल तक अपना रिश्ता दुनिया की नजरों से छुपाए रखा. लेकिन किसी तरह जब इस बात की खबर कुमार सानू की पत्नी रीता को हुई तो उन्होंने सिंगर से तलाक ले लिया. पत्नी से डिवार्स के बाद कुमार सानू ने मीनाक्षी से भी अपनी राहें अलग कर लीं.
फिल्म डायरेक्टर ने किया शादी के लिए प्रपोज
मीनाक्षी शेषाद्री का नाम कुमार सानू के बाद फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जुड़ा. कहा जाता है कि राजकुमार संतोषी और मीनाक्षी शेषाद्री 1990 की फिल्म 'घायल' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. राजकुमार ने मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन मीनाक्षी ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया और फिर एक्ट्रेस ने 1995 में अमेरिका के एक बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी रचाई.
लाइमलाइट से दूर ये काम कर रहीं एक्ट्रेस
हरीश से शादी करने के बाद मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. शादी के बाद एक्ट्रेस अमेरिका में सेटल हो गईं. मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं. उनका एक बेटा जिसका नाम जोश है और एक बेटी है जिसका नाम केंद्रा है. विदेश में मीनाक्षी बच्चों को डांस क्लासेस देती हैं. वे अपने पति के ही स्कूल 'चेरिश डांस स्कूल' में बच्चों को भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडिसी सिखाती हैं.
ये भी पढ़ें: चॉल में गुजरा बचपन, टेलर का किया काम, फिर दी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, आज हर एक्टर इस डायरेक्टर संग करना चाहता है काम