मुंबई: 80 और 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री और अपने दौर के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि की असामयिक मौत की अफवाहों ने रविवार की शाम से ही जोर पकड़ लिया था. उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आशंका ये भी जताई जा रही थी कि कोरोना के संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई है.


खुद से जुड़ी ऐसी नकारात्मक खबरों पर विराम लगाते हुए अब खुद मीनाक्षी शेषाद्रि ने सोशल मीडिया के जरिए इसका अपडेट दे दिया है. अमेरिका के डलास शहर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहनेवाली मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए एक फोटो साझा करते हुए महज दो लफ्ज लिखें हैं, "डांस पोज." इन शब्दों से उन्होंने अपनी मौत से जुड़ी तमाम अफवाहों का खंडन कर दिया.


 






उल्लेखनीय है कि 1983 में फिल्म 'पेंटर बाबू' से फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाली और फिर उसी साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'हीरो' से लोकप्रिय हुई मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1985 में हरीश मैसूर नामक एक इनवेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली थी और फिर जल्द ही वो अमेरिका में जा बसीं थीं. वो एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. नृत्य की कई विधाओं में पारंगत मीनाक्षी शेषाद्रि अमेरिका के टेक्सस स्थित डलास में एक डांस स्कूल भी चलाती हैं.


मीनाक्षी ने पेंटर बाबू, हीरो के अलावा आवारा बाप, इनाम दस हजार, घर हो तो ऐसा, आवारगी, लवर बॉय, महागुरू, शहंशाह, आंधी-तूफान, स्वाति, मेरी जंग, डकैत, जुर्म, परिवार, गंगा जमुना सरस्वती, दहलीज, घराना, घायल, दामिनी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. 


1981 में महज 17 साल की उम्र में ईव्स वीकली द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस इंडिया' कॉन्टेस्ट जीतनेवाली मीनाक्षी की बतौर अभिनेत्री आखिरी फिल्म को-स्टार सनी देओल के साथ घातक थी जो साल 1996 में रिलीज हुई थी.