Meenakshi Seshadri ने राजकुमार संतोषी संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों ने मिलकर किया था...
Meenakshi Seshadri On Relationship: 80 के दशक में मीनाक्षी अपने लव अफेर्यस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. उनका नाम कभी सिंगर कुमार शानू तो कभी फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के साथ जुड़ा.
![Meenakshi Seshadri ने राजकुमार संतोषी संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों ने मिलकर किया था... Meenakshi Seshadri opens up on relationship with rajkumar santoshi Meenakshi Seshadri ने राजकुमार संतोषी संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों ने मिलकर किया था...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/4b747e4fc39dc3cf9207f1642970b2201668741640700368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meenakshi Seshadri On Relationship: 1980 के दशक की सबसे टेलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक मीनाक्षी शेषाद्रि वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वह भारत लौट आई हैं और बॉलीवुड से अपने पुराने दोस्तों से मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों की रीयूनियन पार्टी में भी शिरकत की थी.
'दामिनी' और 'घातक' जैसी फिल्मों के साथ अपने अभिनय कौशल को साबित करने वाली मीनाक्षी अपने लव अफेर्यस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. उनका नाम कभी सिंगर कुमार शानू तो कभी फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के साथ जुड़ा. 1990 के दशक में अफवाहें थीं कि राजकुमार संतोषी और मीनाक्षी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जबकि वह उसके और सनी देओल के साथ 'दामिनी' बना रहे हैं.
अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पी
अब, हाल ही में एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने इन अफवाहों को संबोधित किया और साझा किया कि कैसे उन दोनों ने परस्पर निर्णय लिया था कि वे संपर्क पर "टिप्पणी नहीं करेंगे". उन्होंने कहा कि अब उस समझौते को तोड़ना अनुचित होगा, क्योंकि वे एक "सम्मानजनक जीवन" जी रहे हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, जब मीनाक्षी से उस समय राजकुमार संतोषी के साथ उनके समीकरण के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जब खबरें आने लगीं, और "जो भी संभावित समस्याएं हुईं", उन्होंने फैसला किया कि फिल्म पर ध्यान केंद्रित करेंगी. उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे फिल्म निर्माता यश चोपड़ा और अभिनेता अमजद खान को "दामिनी को वापस पटरी पर लाने" के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.
1995 में यूएस-आधारित उद्यमी हरीश मैसूर से शादी करने वाली मीनाक्षी ने यह भी साझा किया कि उनके और संतोषी के संबंध टूटने के तुरंत बाद, उन्होंने "शादी की और एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत किया और उन्होंने भी शादी की और वही किया." 1983 में 'पेंटर बाबू' और 'हीरो' के साथ प्रभावशाली शुरुआत करने वाली मीनाक्षी को आखिरी बार 2016 में सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' में देखा गया था. वह अब पुणे में रहती हैं, जबकि उनका परिवार अभी भी अमेरिका में है.
यह भी पढ़ें- Drishyam 2 Review: अजय देवगन की ये फिल्म सीट से उठने का मौका नहीं देती, हिला डालेगा क्लाइमैक्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)