Actress Who Shared Dirty Jokes: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब साबित नहीं हुईं. अलग पहचान न बना पाने की वजह से इन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और कुछ इंडिया से बाहर चली गईं. हालांकि एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री पर कई सालों तक राज किया और फिर 32 साल की ही उम्र में इसे टाटा-बाय, बाय कह दिया. इस एक्ट्रेस ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन, सनी देओल और विनोद खन्ना हैं. विनोद खन्ना के साथ इनकी बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी रही है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मीनाक्षी शेषाद्री हैं.


मीनाक्षी शेषाद्री एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं और हाईएस्ट पेड थीं. 80 और 90 के दशक में वो एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में श्रीदेवी, जया प्रदा और माधुरी दीक्षित को टक्कर देती हैं. एक्टिंग में कदम रखने से पहले उन्होंने 17 साल की उम्र में इव वीकली मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था.


हीरो से मिला फेम
मीनाक्षी ने इंडस्ट्री में पेंटर बाबू से कदम रखा था. हालांकि उन्होंने असली पहचान जैकी श्रॉफ की हीरो से मिला था. इस फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद से मीनाक्षी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन, सनी देओल और अनिल कपूर के साथ कई ब्लॉकबस्टर दीं.


विनोद खन्ना के साथ शेयर करती थीं ऐसे जोक्स
सत्यमेव जयते, जुर्म, पुलिस, मुजरिम, क्षत्रिय और हमशक्ल जैसी फिल्मों में विनोद खन्ना के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई. सुपरस्टार के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था-'विनोद खन्ना और मेरे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. जब मैं उनके साथ शूटिंग करती थी तो मेरे पिताजी सेट पर आना पसंद करते थे. लंच के समय, हम डर्टी जोक्स सुनाते थे.'


उन्होंने कहा- विनोद खन्ना एक शांत व्यक्ति थे. वह अपने करियर के पीक पर थे. वह आश्रम जाते थे और वापस आकर शूटिंग करते थे.'


अब कर रही हैं ये काम
मीनाक्षी ने अपने करियर के पीक पर हरीश मैसूर से शादी करने का फैसला लिया था. घातक के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अपने परिवार पर फोकस करने का फैसला लिया था. वो अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. मीनाक्षी और हरीश दो बच्चों के माता-पिता हैं और एक्ट्रेस ने कैरोलटन में चेरिश इंस्टीट्यूट ऑफ डांस नाम से अपना खुद का डांस स्कूल चलाया. हालांकि, 2022 में, उन्होंने भारत वापस आने का फैसला किया और कमबैक करने की इच्छुक हैं.


ये भी पढ़ें: Devara Box Office Collection Day 1: 'देवरा' ओपनिंग डे पर करेगी ताबड़तोड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर छापेगी इतने करोड़