डायरेक्टर को शादी के लिए किया मना तो एक्ट्रेस को फिल्म से कर दिया था बाहर, अब काट रही ऐसे दिन
Meenakshi Sheshadri Instagram: मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म दामिनी को फैंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार एक्ट्रेस को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
![डायरेक्टर को शादी के लिए किया मना तो एक्ट्रेस को फिल्म से कर दिया था बाहर, अब काट रही ऐसे दिन meenakshi sheshadri director Rajkumar santoshi marriage proposal ousted from film damini after rejecting डायरेक्टर को शादी के लिए किया मना तो एक्ट्रेस को फिल्म से कर दिया था बाहर, अब काट रही ऐसे दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/25aa7d8977f2f38c85d17caa32b9edbd1721306969683587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meenakshi Sheshadri Instagram: 80 और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्म दामिनी खूब पसंद की गई थी. एक्ट्रेस ने साउथ मूवीज में भी काम किया, लेकिन फिर फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.
दामिनी से कर दिया था मीनाक्षी को बाहर
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म दामिनी के लिए एक्ट्रेस को याद किया जाता है, उस फिल्म से एक बार उन्हें बाहर कर दिया गया था. जूम से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था, 'मुझे दामिनी के लिए कास्ट किया गया और मूवी की शूटिंग शुरू कर दी थी. लेकिन बहुत ईश्यूज थे. मुझे फिल्म से बाहर निकल जाने के लिए कहा गया था.'
'दूसरी बड़ी एक्ट्रेसेज को ये रोल ऑफर किया गया. लेकिन उन्होंने मुझे सपोर्ट किया. उन्हें कहा- नहीं, अगर हम ये प्रपोजल स्वीकार करते हैं तो हमें ये गलत लगता है. हम ऐसा नहीं कर सकते हैं. या तो वो काम करें या फिर हमें माफ करें. हम किसी के अनुरोध पर नहीं करेंगे. ये वो समय था जब उन सभी के लिए मेरी रिस्पेक्ट बढ़ गई थी. मुझे लगता है कि उनमें से एक माधुरी थीं. बाकियों का मुझे आईडिया नहीं. लेकिन और भी एक्ट्रेसेस थीं.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें फिल्म से इसीलिए बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के मैरिज प्रपोजल को इंकार कर दिया था. लेकिन फिर फिल्म प्रोड्यूर्स ने उन्हें इसमें वापस लिया और ये फिल्म हिट हो गई.
उन्होंने ये भी कहा- 'मैंने और राजकुमार संतोषी ने इसे लेकर चुप रहने का फैसला किया था. दामिनी बड़ी फिल्म थी और मैं उन सभी की रिस्पेक्ट करती हूं जिन्होंने इसमें काम किया. खासतौर पर राजकुमार संतोषी की जिनका विजन इतना साफ था. '
अमेरिका में रहती हैं मिनाक्षी
मालूम हो कि एक्ट्रेस ने 1997 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी रचा ली थी. हरीश ने उन्हें फोन पर उन्हें प्रपोज किया था. शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी और उनके साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं.
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela से पहले इन सेलेब्स के प्राइवेट वीडियो हो चुके हैं लीक, खूब मचा था बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)