शर्मिला, जीनत नहीं.. इस अभिनेत्री ने सबसे पहले बिकिनी पहन स्क्रीन पर लगाई थी आग, 90's की दो एक्ट्रेसेस की थीं दादी
Meenakshi Shirodkar: शर्मिला टैगोर या जीनत अमान ने नहीं बल्कि 1938 में एक एक्ट्रेस ने इंडियन सिनेमा में सबसे पहले स्क्रीन पर बिकिनी पहन आग लगा दी थी. चलिए जानते हैं ये अदाकारा कौन थीं?
![शर्मिला, जीनत नहीं.. इस अभिनेत्री ने सबसे पहले बिकिनी पहन स्क्रीन पर लगाई थी आग, 90's की दो एक्ट्रेसेस की थीं दादी Meenakshi Shirodkar Grandmother of Namrata Shirodkar Shilpa Shirodkar was first indian actress to weak bikini on screen not Sharmila Tagore or Zeenat Aman शर्मिला, जीनत नहीं.. इस अभिनेत्री ने सबसे पहले बिकिनी पहन स्क्रीन पर लगाई थी आग, 90's की दो एक्ट्रेसेस की थीं दादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/a2106c2d8932b02de5a0b1cf7b98ade71715614003371209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meenakshi Shirodkar: फिल्मों में एक्ट्रेसेस द्वारा स्क्रीन पर बिकनी पहनना अब कोई बड़ी बात नहीं है. आज करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी ए-लिस्टर्स भी फिल्मों के लिए खूब स्विमसूट पहनती हैं. वैसे स्क्रीन पर स्विमसूट या बिकिनी पहनने की शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट के जमाने से ही हो गई थी. हालांकि लोगों को यही लगता है कि 60 और 70 के दशक में शर्मिला टैगोर और जीनत अमान जैसी अदाकाराओं ने बिकिनी पहन सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा दिया था.
लकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन सिनेमा में बिकिनी की शुरुआत 90 साल पहले हो चुकी थी. बता दें कि 90 के दशक की दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की दादी ने भारतीय सिनेमा में स्क्रीन पर सबसे पहले स्विमसूट पहन कर तहलका मचा दिया था.
भारतीय सिनेमा में सबसे पहले इस अभिनेत्री ने पहना था स्विमसूट
जी हां 1938 में, भारतीय सिनेमा में टॉकीज़ के पहले दशक में, ‘ब्रह्मचारी’ नाम की एक मराठी की लीड एक्ट्रेस ने स्विमसूट पहना था. ये दिग्गज अभिनेत्री कोई और नहीं मीनाक्षी शिरोडकर अभिनेत्री थी जिन्होंने 'यमुना जली खेलु खेल' नाम के सॉन्ग में स्विमसूट पहन खूब सुर्खी बटोरी थी. मिनाक्षी शिरोडकर फिल्म के गाने में हीरो मास्टर विनायक को रिझाती हुई नजर आती हैं.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी बोल्ड और अपने समय से काफी आगे माने जाने वाले इस सीन को देखकर दर्शकों की आंखें भी खुली की खुली रह गई थी. वैसे हिंदी सिनेमा में, नलिनी जयवंत सबसे पहले बिकनी पहनने वाली पहली एक्ट्रेस थीं उन्होंने ने 1950 की फिल्म संग्राम में बिकिनी पहन कहर ढाया था.
इन दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की दादी थीं मिनाक्षी शिरोडकर
बता दें कि मिनाक्षी शिरोडकर बॉलीवुड की 90 के दशक की दो बॉलीवुड एक्ट्रेस की दादी थीं. ये दो एक्ट्रेसेस कोई और नहीं नम्रता और शिल्पा शिरोडकर हैं. 1916 में जन्मी मीनाक्षी का असली नाम रतन पेडनेकर था. हालांकि 19 साल की उम्र में उन्होंने डॉ. शिरोडकर से शादी कर ली थी और शादी के बाद उन्होंने नए स्क्रीन नाम मीनाक्षी के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. ‘ब्रह्मचारी’ उनकी पहली फिल्म थी. एक्ट्रेस का एक बेटा था जिनकी दो बेटियां शिल्पा और नम्रता हुईं.
शिल्पा शिरोडकर ने ‘खुदा गवाह’ जैसी फिल्मों में काम किया था. वहीं उनकी बहन नम्रता ने ‘वास्तव’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. नम्रता शिरोडकर मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं और फिलहाल वे तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)