शाहिद कपूर की इस हरकत से परेशान है मीरा कपूर, फोटो शेयर कर बोलीं - क्या सभी आदमी ऐसे होते हैं ?
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर फिल्मों से दूर है लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी लाइफ की हर अपडेट फैन्स के साथ शेयर करती रहती है.
![शाहिद कपूर की इस हरकत से परेशान है मीरा कपूर, फोटो शेयर कर बोलीं - क्या सभी आदमी ऐसे होते हैं ? Meera Kapoor is upset with this act of Shahid Kapoor shared the photo and said - are all men like this? शाहिद कपूर की इस हरकत से परेशान है मीरा कपूर, फोटो शेयर कर बोलीं - क्या सभी आदमी ऐसे होते हैं ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/e98844280258dce8c9086a61bdf7b31c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए दिखाई देते हैं. मीरा के स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स के लाखों लोग दीवाने हैं. अब हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहिद की ऐसी आदत का खुलासा किया है जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हो गई है.
शाहिद की इस आदत से परेशान है मीरा
दरअसल मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने घर में शाहिद के बिखरे पड़े जूते और जुराबों को दिखाया है. बता दें कि मीरा को जूतों का यूं बिखरे रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्होंने फोटो को एक कैप्शन भी दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि , क्या सभी आदमी ऐसे ही होते हैं?
इससे पहले बेटे जैन का वीडियो भी किया था शेयर
वहीं इससे पहले मीरा ने अपने बेटे जैन की शरारत का भी एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से पूछा था कि, एक मां होने के नाते क्या उन्हें भी ऐसी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं? बता दें कि मीरा का मेकअप स्पंज उनके बेटे जैन कपूर के स्विमिंग पूल में पड़ा हुआ मिला था. और वीडियो में मीरा ने दिखाया था कि मेकअप स्पंज को काट दिया गया है.
सोशल मीडिया पर काफी फेमस है मीरा
मीरा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फेमस है. और फैन्स के साथ अपनी लाइफस्टाइल शेयर करती रहती है. वो फिटनेस फ्रिक भी है. और सभी को फिट रहने के टिप्स भी देती है. पिछले हफ्ते मीरा ने अपनी बेटी मीशा के एक लेटर की फोटो शेयर की थी. जो मीशा ने अपनी दादी नीलिमा अजीम के लिए लिखा था. लेटर में लिखा था कि, डियर दादी मिसिंग यू, फ्री कॉल करना. लव मिशा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में ऑक्सीजन की कथित बर्बादी पर बोलीं कंगना रनौत, देश को ऑक्सीजन नहीं मानवता की जरूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)