फिल्मों में स्टंटमैन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. जब कोई खतरनाक या जानलेवा सीन करना हो तो इन स्टंटमैन को बॉडी डबल बनाकर फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है. बॉलीवुड में बहुत से स्टंटमैन हैं लेकिन इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका नाम है रेशमा पठान. 


बड़ी बड़ी एक्ट्रेस के लिए बनीं बॉडी डबल
बॉलीवुड में ए ग्रेड लिस्ट की एक्ट्रेस यानि हेमा मालिनी, श्रीदेवी, रेखा, मीना कुमारी, बिंदिया गोस्वामी, मीनाक्षी शेषाद्रि और भी ना जाने कितनी एक्ट्रेसस के लिए बॉडी डबल बन चुकी हैं रेशमा पठान. और इन हीरोईनों के खतरनाक एक्शन स्टंट का श्रेय जाता है रेशमा पठान को ही. शोले फिल्म में डाकुओं से बचकर भाग रही हेमा मालिनी का तांगा जब पत्थर से टकराया उस सीन को यादगार बनाने वालीं रेशमा पठान ही थीं. ऐसे ही कई सीन्स को अपनी जान खतरे में डालकर उन्होंने आइकॉनिक बना दिया. 






मजबूरी में चुना ये पेशा
रेशमा पठान ने ये करियर अपनी इच्छा से नहीं चुना बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किस्मतय से वो इस फील्ड में आ गईं. उस वक्त उनकी उम्र बेहद कम थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मां को कपड़ा और अनाज की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें मजबूरन काम करना पड़ा. रेशमा पठान के चाचा ने उन्हें काम दिलाया और 1972 में वो फिल्म एक खिलाड़ी बावन पट्ट में बॉडी डबल बनीं, इस फिल्म के लिए उन्हें उस वक्त 
महज 175 रूपए मिले थे.


रेशमा पठान पर बनी बायोपिक
खास बात ये है कि रेशमा अपने जीवन के 50 साल इंडस्ट्री को दिए और इस दौरान ना जाने कितनी फिल्मों में कितनी एक्ट्रेस की बॉडी डबल बनीं. उनके सिनेमा में इस योगदान को भुलाया नहीं गया बल्कि उन पर बायोपिक बनी जिसका नाम है द शोले गर्ल. इस फिल्म में उनका किरदार एक्ट्रेस बिदिता बाग ने निभाया था.  


ये भी पढ़ेंः 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा के शो पर लगाया आरोप, 'हमें बुलाने से मना किया'