75वें जन्मदिन का जश्न नहीं मनाना चाहते अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने कहा कि वह उस दिन किसी अनजान जगह पर जाना चाहते हैं, जिसके बारे में आजतक किसी को भी पता न हो.
मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस साल अक्टूबर में 75 साल के हो जाएंगे, लेकिन वह अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहते हैं. 11 अक्टूबर को अमिताभ का 75वां जन्मदिन होगा, लेकिन वह इस दिन किसी प्रकार का जश्न नहीं चाहते हैं. अपने ब्लॉग पर लिखे एक संदेश में अमिताभ ने कहा है, "मेरे 75वें जन्मदिन के लिए कई योजनाएं तैयार हो रही हैं. मैं नहीं चाहता कि इस दिन किसी प्रकार का कोई जश्न या समारोह आयोजित हो. यह जान लें कि यदि दूसरे लोग इस तरह का कोई आयोजन कर रहे हों तो उसे रद्द कर दें, क्योंकि मैं इस तरह के किसी कार्यक्रम की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दूंगा, मुझे अच्छा नहीं लगेगा.. चाहे वे परिवार के लोग हो, या व्यापक परिवार के लोग या कोई अन्य..इसपर कोई सहमति नहीं मिलने वाली है." अमिताभ ने कहा कि वह उस दिन किसी अनजान जगह पर जाना चाहते हैं, जिसके बारे में आजतक किसी को भी पता न हो. बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन और शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ को हम उनकी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' में देखेंगे. इसके अलावा, उन्हें एक बार फिर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखा जाएगा.