चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने वेतन विवाद को लेकर तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री के संघ के कर्मचारियों की हड़ताल पर आज आपत्ति जताई और हड़ताल समाप्त करने के लिए बातचीत की अपील की. हड़ताल का आज दूसरा दिन है.



निर्माताओं के निकाय के साथ मतभेदों के बाद हड़ताल करने वाले दक्षिण भारत फिल्म कर्मचारी संघ (एफईएफएसई) गतिरोध को सुलझाने के लिए ‘‘बिना शर्त बातचीत’’ करने पर जोर दिया है.

बहुभाषी फिल्म ‘काला’ के लिए शूटिंग कर रहे रजनीकांत ने एक बयान में कहा, ‘‘हड़ताल उन शब्दों में से एक है जिसे मैं पसंद नहीं करता. अहं को जगह दिए बिना और जनहित को ध्यान में रखकर किसी भी मुद्दे का समाधान ढूंढा जा सकता है.’’

अभिनेता ने एफईएफएसआई और तमिल फिल्म निर्माता परिषद (टीएफपीसी) से बातचीत करने और जल्द ही ‘‘मैत्रीपूर्ण समाधान’’ पर पहुंचने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठ कलाकार के तौर पर यह मेरा विनम्र अनुरोध है.’’