Deepika Padukone के JNU जाने की वजह से फ्लॉप हुई थी Chhapaak, डायरेक्टर Meghna Gulzar ने सालों बाद कबूला
Meghna Gulzar On Chhapaak: 'छपाक' के फ्लॉप होने के पीछे कई लोगों ने इसकी वजह दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना बताया था. वहीं अब सालों बाद फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी इसपर अपनी सहमति जताई है.
![Deepika Padukone के JNU जाने की वजह से फ्लॉप हुई थी Chhapaak, डायरेक्टर Meghna Gulzar ने सालों बाद कबूला Meghna Gulzar agrees Deepika Padukone controversial JNU visit impact Chhapaak Deepika Padukone के JNU जाने की वजह से फ्लॉप हुई थी Chhapaak, डायरेक्टर Meghna Gulzar ने सालों बाद कबूला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/c586811c20611fd081d748d20875c0e91701165646762646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meghna Gulzar On Chhapaak: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया था. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी और रिलीज से ठीक तीन दिन पहले दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी गई थीं जहां प्रदर्शनकारियों ने उनका वेलकम किया था. वहीं जेएनयू जाने के तीन बाद रिलीज हुई दीपिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
'छपाक' के फ्लॉप होने के पीछे कई लोगों ने इसकी वजह दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना बताया था. वहीं अब सालों बाद फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी इसपर अपनी सहमति जताई है. एक्सप्रेस अड्डा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मेघना ने कहा कि दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से फिल्म पर असर हुआ है और इसमें शक की कोई बात नहीं है.
'हां, इसने फिल्म पर असर डाला...'
मेघना ने कहा- 'मुझे यकीन है कि जवाब बिल्कुल क्लियर है. हां, बिल्कुल, इसने फिल्म पर असर डाला. क्योंकि बातचीत एसिड हिंसा जिसे मैं दिखाना चाहती थी वो उससे कहीं और चली गई. तो जाहिर तौर पर इसका असर फिल्म पर पड़ा. इसमें कोई शक नहीं है.'
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि 2020 के जेएनयू हमले और सीएए-एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान और 'छपाक' की रिलीज से तीन दिन पहले, दीपिका जेएनयू के एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं.उनके इस कदम ने लोगों को उनके खिलाफ खड़ा कर दिया था और सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoycottChhapaak और #BlockDeepika ट्रेंड करने लगा था. शायद यही वजह रही कि उनकी फिल्म 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' है. इसके अलावा वे रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान संग की पहली फिल्म, डेब्यू से मिला खूब नाम! अब फिल्मों से दूर ऐसी जिंदगी जी रहा Pardes का ये एक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)