(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक ही गाने से मशहूर हुई मेघना नायडू के साथ किराएदारों ने किया फ्रॉड, अब गई है ऐसी हालत
नई दिल्ली: 'कलियों का चमन' गाने से घर-घर में मशहूर हुई मेघना नायडू हाल ही में एक फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. इस फ्रॉड के बारे में मेघना ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए सभी को बताया है. दरअसल, मेघना के किराएदार ने उनके साथ फ्रॉड किया है. मेघना ने बताया है कि उनके गोवा के घर में रह रहे किराएदार घर का सामान लेकर फरार हो गए.
पापा सैफ को ऐसी मासूमियत से निहार रहे तैमूर की ये तस्वीर देख, पिघल रहा सोशल मीडिया
फेसबुक मेघना ने अपने किराएदार की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मेघना ने बताया है कि उनके किराएदार ने फ्रॉड करते हुए उनका किराया नहीं दिया. इतना ही नहीं किराए के साथ साथ वो उनके घर का सामान लेकर भी फरार हो गए. मेघना ने बताया है कि गोवा स्थित उनके घर की केयरटेकर ने वह मकान दो लोगों को किराए पर दिया था, जिन्होंने खुद को कपल बताया था.
इसके साथ ही आईडी के लिए उन्होंने मेघना को आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया था. लेकिन अब जांच के बाद पता चला कि सब वो फर्जी थे. मेघना का कहना है कि किराएदार ने उन्हें कहा था कि वो मुंबई के रहने वाले हैं और न्यूजीलेंड में नौकरी करते हैं. अपनी फेसबुक पोस्ट में मेघना ने लिखा है कि किराएदार उनका घर का सामान लेकर फरार हो गए हैं.
इस सामान में मेघना के कपड़ें, जूते और स्पीकर तक शामिल हैं. इतना ही नहीं मेघना ने बताया है कि उन लोगों ने मेघना के अंडरगार्मेंट्स और मोजे तक नहीं छोड़े. चोरी के साथ साथ उन लोगों मे मेघना के घर में तोड़फोड़ भी की है. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मेघना ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कहा है, ताकि फ्रॉड करने वाले पकड़े जा सकें.
कजिन की शादी में ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंची सोनम कपूर, Inside फोटोज हुई वायरल
मेघना ने पोस्ट में लिखा कि, चोरों ने उनकी केयर टेकर से उसके बेटे को न्यूजीलैंड में काम दिला देने के नाम पर 85 हजार रुपये ठगे हैं. मेघना के करियर की बात करें तो 'कलियों का चमन' गाने से मेघना देश भर में बेहद मशहूर हो गई थीं. हालांकि इसके बाद तो जैसे उनका करियर पटरी से उतरता गया. बाद में उन्होंने टेलीविजन का रूख किया और छोटे परदे पर ससुराल सिमर का, जोधा अकबर, फीयर फैक्टर, डांसिंग क्वीन और अदालत जैसे शोज किए.