इस शादीशुदा एक्टर संग दोस्ती ने कर दिया Aruna Irani का करियर बर्बाद, कहा- आज भी है चुप रहने का अफसोस
ऐसा कहा जाता है कि अरुणा ईरानी फिल्म इंडस्ट्री में रेखा और हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही थी लेकिन फिर एक अफवाह ने सब खराब कर दिया.
Aruna Irani And Mahmood Affair: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किसी सक्सेसफुल एक्ट्रेस का मेल एक्टर्स या दोस्तों से घिरो होना कोई हैरानी की बात की नहीं है. लेकिन अगर इनमें से कोई मेल साथ एक्ट्रेस की सक्सेस से जलने लगे तो ये उस एक्ट्रेस के लिए इससे निपटना मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर अगर बात की जाए 70 -80 के दशक की. आज के जमाने में तो सोशल मीडिया ने सेलेब्स के लिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाने का रास्ता काफी आसान कर दिया है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस रहीं अरुणा ईरानी की बात कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अरुणा ईरानी फिल्म इंडस्ट्री में रेखा और हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही थी लेकिन फिर एक अफवाह ने सब खराब कर दिया.
अरुणा ईरानी एक वक्त पर काफी सफल एक्ट्रेस हुआ करती थी, लेकिन उनके जीवन से जुड़ी एक अफवाह ने एक्ट्रेस के करियर को तबाह कर दिया. अरुणा ईरानी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि कैसे निर्माता और निर्देशक महमूद नहीं चाहते थे कि वो एक सुपरस्टार बन जाएं. इतना ही नहीं अरुणा ने उन पर झूठी खबरें चलने दने का भी आरोप लगाया.
महमूद संग शादी की खबरों ने बर्बाद किया करियर
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, "वे (महमूद) अच्छे आदमी थे, मैंने गलतियां कीं लेकिन अब यह सब अतीत की बात है. शायद वे मेरे लायक नहीं थे या मैं उनके लायक नहीं थी, कौन जाने? हां, मेरी उनकी साथ दोस्ती थी. वास्तव में, मैं उनकी काफी करीबी दोस्त थी. आप इसे मोह, दोस्ती या कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन हमारी कभी शादी नहीं हुई थी. न ही हम प्यार में थे. अगर हम होते तो हमारा रिश्ता कायम रहता. प्यार कभी खत्म नहीं होता, यह हमेशा के लिए होता है. जैसा कि मैंने कहा, मैंने अतीत को अलविदा कह दिया है."
उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने हमारे रिश्ते को गलत समझा और शायद यह सोचने लगे कि हम शादीशुदा हैं. उन्हें विश्वास था कि महमूद मुझे काम नहीं करने देंगे. हमने साथ में कई फिल्में कीं और अच्छी केमिस्ट्री शेयर की. इसके अलावा, मैं उस उम्र में थी जब अट्रेक्शन होता है. मैं आपे से बाहर हो गई. लोग बातें कर रहे थे और हमारे बारे में लिखा जा रहा था. मैंने कभी इसपर सफाई नहीं दी. मैंने मान लिया था कि मीडिया कहानी के मेरे पक्ष के लिए मेरे पास आएगा. मुझे उस समय बात न करने का अफसोस है. मेरी चुप्पी ने मेरे करियर को नुकसान पहुंचाया.''
गरीबी में बीता बचपन
अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त, 1946 को फिल्मी लोगों के परिवार में हुआ था. उनके पिता एक फेमस थिएटर एक्टर थे और उनकी मां एक फिल्म एक्ट्रेस थीं. हालांकि पैसों की तंगी की वजह से उन्हें छठी क्लास में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. एक बार, फिल्मफेयर से बात करते हुए उन्होने बताया था, “चौथी क्लास में अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी और जब तक मैं छठी क्लास में पहुंची, मैं स्कूल से बाहर हो चुकी थी.'' बता दें कि अरुणा ईरानी ने पहली बार 1961 की फिल्म 'गंगा जमुना' में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें- Dhoom में बिकिनी पहनने की इजाजत लेने डरी-सहमी जब हेमा मालिनी के पास पहुंची थीं देओल, तो ऐसा था मां का रिएक्शन