Mehmood Life: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महमूद एक ऐसे कलाकार थे, जिन्हें किंग ऑफ कॉमेडी का खिताब मिला. वर्तमान दौर में सभी सलमान खान (Salman Khan) को भाईजान कहकर बुलाते हैं, लेकिन जिस दौर में महमूद का फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. उस वक्त लोग उन्हें भाईजान कहकर बुलाया करते थे. महमूद ने बालकलार के रूप में फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ऐसी कामयाबी हासिल की कि 60 से 80 के दशक में फिल्मों के पोस्टर में हीरो के साथ उनका चेहरा जरूर दिखता था.


अमिताभ बच्चन के गॉडफादर


आज भले ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो स्ट्रगल कर रहे थे. उस मुश्किल वक्त में उनका साथ महमूद ने दिया था. उन्होंने अमिताभ को अपने घर पर रखा. इसके साथ कई फिल्मों में काम दिलवाने के साथ खुद की फिल्म बॉम्बे टू गोवा में लीड रोल भी दिया. इसके बाद ही अमिताभ को फिल्म जंजीर में काम मिला था.


मदद करने में आगे


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता महमूद ने बचपन में बहुत गरीबी देखी थी. उनका पूरा नाम महमूद अली था. उनके पिता आखिरी दिनों में कौड़ी-कौड़ी के लिए मोहताज रहने लगे थे. यही वजह थी शायद कि महमूद दान के काम में बहुत आगे रहा करते थे. वो मंदिर, मस्जिद, दरगाहों, चर्च वृद्धाश्रमों और अनाथालयों पर खुद पहुंचकर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाने जाते थे. इसके साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी बहुत से कलाकारों की बुरे समय में मदद की.


लग्जरी लाइफ


बॉलीवुड के पहले भाईजान महमूद (Mehmood) बहुत शानदार जिंदगी जीते थे, उनके पास एक से बढ़कर एक कारे थीं. उनके कार कलेक्शन में करीब 24 शानदार कारे थीं. उनकी स्टार पावर ऐसी थी कि फिल्म के मेन हीरो से ज्यादा फीस महमूद को मिलती थी.


लंदन में इस म्यूज़िशियन पर दिल हार बैठी थीं Radhika Apte, एक साल बाद किया था शादी का खुलासा


बॉलीवुड फिल्मों से करोड़ों कमाते थे ये Pakistani सितारे, Fawad Khan से माहिरा और मावरा हुसैन तक का नाम है शामिल