Mehul Kumar On Govinda: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' यानी कि गोविंदा ने बड़े पर्दे पर सालों तक राज किया. वे अपनी शानदार एक्टिंग से तो लोगों के दिलों पर छाए ही वहीं उन्होंने अपने बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का दिल जीता. गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर का आगाज 80 के दशक के बीच में किया था. वहीं 90 के दशक के अंत तक वे बॉलीवुड के कामयाब एक्टर रहे.


गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म 'इल्जाम' से की थी. एक्टर डेब्यू ईयर में ही पांच फिल्मों में नजर आए थे. वहीं गोविंदा ने साल 1989 के दौरन 14 फिल्मों में काम किया था. कम समय में ही वे बॉलीवुड में खुद को साबित कर चुके थे. लेकिन अपनी लेटलतीफी के लिए गोविंदा चर्चा में रहे. एक दौर में उन्होंने कई फिल्में साइन कर ली थीं. तब वे हर फिल्म को दिन में एक-दो घंटे शूट करते थे. उनके साथ काम कर चुके प्रोड्यूसर मेहुल मेहता ने हाल ही में इसे लेकर खुलासा किया है.


'आसमां से ऊंचा' में मेहुल-गोविंदा ने साथ किया काम






'आसमां से ऊंचा' फिल्म की शूटिंग के दौरान मेहुल को गोविंदा की लेटलतीफी और फिल्म के लिए प्रॉपर समय न देने की समस्या का सामना करना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में मेहुल कुमार ने बताया कि, 'गोविंदा इस फिल्म के समय तक इतने व्यस्त थे कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए सिर्फ एक या दो घंटे का समय देते थे'.


मेहुल कुमार ने आगे कहा कि, 'आसमां से ऊंचा' शूट के दौरान मुझे भी इस समस्या का सामना करना पड़ा था. हम कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और वहां एक फाइट सीक्वेंस शूट करना बाकी था लेकिन भारी बर्फबारी के कारण हमें शूटिंग रद्द करनी पड़ी.


गोविंदा से बोले मेहुल- आपके बिना ही शूटिंग पूरी करूंगा






मैंने गोविंदा से कहा, 'आज आखिरी दिन है, पूरी यूनिट यहां है, कृपया रुकें और अपनी शूटिंग पूरी करें.' इस पर गोविंदा ने कहा कि, 'मैं नहीं आ सकता.' तो मैंने कहा अच्छा ठीक है, जाओ, मैं आपके बिना ही शूटिंग पूरी करूंगा. इस पर उन्होंने पूछा कि कैसे, मैंने कहा कि जब आप देखेंगे तो पता चल जाएगा.'


बॉडी डबल से शूटिंग करवाई


मेहुल कुमार ने आगे बताया कि, 'मैंने उनके क्लोजअप शॉट्स का इस्तेमाल किया और उसके बॉडी डबल से शूटिंग करवाई. मैंने गोविंदा से साफ कह दिया था कि मैंने कई फिल्में की हैं, जब भी कोई आर्टिस्ट नखरे दिखाता है तो मैं उनके बिना ही फिल्म बना लेता हूं. मैंने उनसे कहा था कि आप एक्टर के तौर पर लंबे वक्त तक टिके रहना चाहते हैं तो आपको इन चीज़ों का खयाल रखना होगा. वह मुझे केवल एक या दो घंटे ही देते थे, लिमिटेड टाइम में काम करना मुश्किल था. '


यह भी पढ़ें: लोगों के घरों में लगाती थीं झाड़ू-पोछा, कई दिनों तक रही भूखी, फिर बनी टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?