Movie Review:'मेन इन ब्लैक-इंटरनेशनल' में एक्शन शानदार, कॉमेडी का भी है तड़का
Men in Black Movie Review: सुपरहिट सीरीज 'मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल' फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ और टीसा थॉम्पसन नजर आ रहे हैं . अगर आप भी वीकेंड पर इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले पढ़ें रिव्यू...
फिल्म - मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल (हिंदी)
स्टार्स - क्रिस हेम्सवर्थ , टीसा थॉम्पसन
निर्देशक - एफ गेरी ग्रे
रेटिंग - **(2 stars )
हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज मेन इन ब्लैक का आज चौथा पार्ट रिलीज हुआ. इस बार फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ और टीसा थॉम्पसन की एंट्री हुई है. इस फिल्म का निर्देशन एफ गेरी ग्रे ने किया है. इस सीरीज की ये पहली फिल्म है जिसे गेरी ग्रे ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले निर्देशक Barry Sonnenfeld इस सीरीज की फिल्मों का निर्देशन कर रहे थे.
फिल्म का ये चौथा पार्ट है. साल 1997 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था और इसकी कहानी और कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब पसंद आया. अब तक इसके चार पार्ट आ चुके हैं और इसके सभी की कहानी का कॉन्सेप्ट है. फिल्म में एजेंसी एमआईबी के एजेंट्स अजीबो-गरीब एलियन्स से लड़ते और दुनिया की रक्षा करते नजर आते हैं.
कहानी
इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है लेकिन इसमें नए एजेंट्स की एंट्री हुई है. पहले भाग से एजेंट के और एजेंट के के बाद इस फिल्म में एजेंट एम (टीसा थॉम्पसन) और एजेंट एच (क्रिस हेम्सवर्थ) की एंट्री हुई है. एजेंट एच यानी क्रिस को फिल्म में काफी अहम किरदार दिया गया है.
हालांकि वो एक वक्त पर दुनिया को तबाह होने से बचा चुके हैं लेकिन इसके बाद वो अपने काम को लेकर थोड़ा लापरवाह हो गया है. वहीं, एजेंट एम जो एक एलियन हमले का शिकार हो चुकी हैं जिसमें उसके मां-बाप की याद्दाश्त को एलियन हमले में मिटा दिया गया था, अपने काम को लेकर काफी गंभीर है. बचपन में हुए उस आतंकी हमले में एजेंट एम की याद्दश्त खोई नहीं थी और वो हमेशा एजेंसी एमआईबी की तलाश में रहती हैं और इसका एक एजेंट बनने का सपना देखती हैं.
वो एमआईबी पहुंचती हैं और उनकी मुलाकात एजेंट एच से होती है. वो एजेंट एच के साथ एक मिशन पर जाती हैं जिसमें उन्हें दो काफी ताकतवर एलियन्स से मुकाबला करना पड़ता है. वो ये मुकाबला तो जीत जाते हैं लेकिन इस मिशन में सबसे बड़ी चुनौती उनका ही संगठन एमआईबी बनता है क्योंकि इस संगठन में से कोई एक शख्स गद्दार है जिसके कारण एजेंट्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं.
निर्देशन
निर्देशक एफ गेरी ग्रे ने इस फिल्म का ये पहला पार्ट निर्देशित किया है. अगर आप इस सुपरहिट सीरीज के फैन हैं तो यकीनन आपको इसमें कई खामियां नजर आएंगी. अगर एक ही सीरीज को दो निर्देशक निर्देशित करेंगे तो दोनों ही फिल्मों के फ्लेवर में बदलाव आना लाजमी है. ऐसा ही कुछ इस फिल्म के साथ हुआ है. इससे पहले के तीन भागों के मुकाबले ये पार्ट काफी फीका और बोरिंग लगता है. ऐसा लगता है कि निर्देशक ने जल्दबाजी में सिर्फ फिल्म को पूरा करने के लिए इसका निर्देशन किया है. शुरू से लेकर अंत तक आपको कोई भी बहुत खास पल स्क्रीन पर नजर नहीं आता.
सिनेमेटोग्राफी और इफेक्ट्स
मेन इन ब्लैक सीरीज की फिल्में दर्शकों को इसलिए भी आकर्षित करती हैं क्योंकि इसमें विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल है. फिल्म में आपको कई आजीबो-गरीब एलियन्स दिखाई देते हैं. फिल्म के एक्शन और फाइट सीन्स भी इस लिहाज से और भी ज्यादा मजेदार हो जाते हैं. लेकिन इस फिल्म में सिनेमेटोग्राफी और विजुअल इफेक्ट्स दोनों ही काफी फीके नजर आते हैं.
क्यों देखें
अगर आप मेन इन ब्लैक सीरीज के फैन हैं तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है. साथ ही फिल्म का हिंदी डब अच्छा हुआ है इसे आवाज दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और गली बॉय फेम एमसी शेर यानी सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने दी है. फिल्म के हिंदी डब में कई कॉमेडी पंच आपको सुनाई देंगे और खिलखिला कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. कुल मिलाकर ये एक लाइट हार्टेड फिल्म है . लेकिन मेन इन ब्लैक के फैंस ज्यादा उम्मीदें लेकर थिएटर में न जाएं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर