नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस को उनके द्वारा बनाई आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को मिलने वाली यौन शोषण की शिकायतों की रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए. मेनका गांधी ने ट्वीट किया, "एक जिम्मेदार कर्मी के तौर पर सभी लोग कानून का पालन करने के लिए बाध्य हैं. मैं बॉलीवुड की सभी निर्माण कंपनियों को ऐसा करने तथा उनके द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति में दर्ज शिकायतों की रिपोर्ट सौंपने का आग्रह करती हूं."
सनी लियोनी की बायोपिक पर सिखों पर गुस्सा, 'कौर' शब्द हटाएं या अंजाम के लिए तैयार रहें
गांधी ने पिछले साल 24 प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों को भारत के 2013 के यौन शोषण अधिनियम का पालन करते हुए उन्हें याद दिलाया था कि भारतीय कानून के अंतर्गत वे सभी कर्मियों को सुरक्षित और समावेशी कामकाजी वातावरण प्रदान करने के लिए नैतिक और कानूनी रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, "यह जानना उत्साहित करने वाला है कि बॉलीवुड की सात निर्माण कंपनियों ने मेरे आग्रह को पहले ही स्वीकार कर लिया है और वे कार्यस्थल पर यौन शोषण अधिनियम से जुड़ गई हैं."
निक जोनास को भूल मस्ती में डूबी नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, बेहद खास है तस्वीरें
पिछले साल कई अभिनेत्रियों द्वारा हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वींस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद शुरू हुए 'मी टू' अभियान के बाद यह कदम उठाया गया था. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से शुरू हुए इस कैंपेन के तहत अब तक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बाते की थीं. ऐसे में देखना ये होगा की इस रिपोर्ट में क्या देखने को मिलता है. (एजेंसी इनपुट)