मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेंटल' के पोस्टर में बेहद अलग लुक में नजर आ रही हैं. दरअसल, कंगना ने अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' का प्रचार करना शुरू कर दिया है.
कंगना हाल ही में राजकुमार राव और एकता कपूर के साथ मुंबई के ओलिव बार में नजर आईं. फिल्म निर्माता हर रोज फिल्म का नया पोस्टर जारी कर रहे हैं, जिससे फिल्म की कहानी और इसके किरदारों को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
आज एकता कपूर ने कंगना और राजकुमार राव की तस्वीरें शेयर की हैं. आपको बता दें कि बीते रोज़ भी एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दोनों कलाकारों की तस्वीरें शेयर की थीं. फिल्म के अब तक जारी सभी पोस्टर्स एकदम अलग लग रहे हैं.
तस्वीरों में कंगना और राजकुमार का लुक बेहद अलग लग रहा है. गौरतलब है कि कंगना और राजकुमार इससे पहले फिल्म क्वीन में एक साथ नजर आ चुके हैं. अब ये फिल्म साथ में उनकी दूसरी फिल्म होगी.