'मेरा दिल ये पुकारे' गर्ल Ayesha ने हरियाणवी गाने पर दिखाई अपनी अदाएं, यूजर्स बोले- 'ये पॉपुलैरिटी इंडियंस की देन है'
Ayesha New Video: पाकिस्तान की वायरल गर्ल आयशा का ‘मेरा दिल ये पुकारे’ वीडियो काफी वायरल हुआ था. वहीं अब उन्होंने एक हरियाणवी गाने पर अपना नया वीडियो जारी किया है जिसे लेकर कुछ लोग नाखुश हैं.
!['मेरा दिल ये पुकारे' गर्ल Ayesha ने हरियाणवी गाने पर दिखाई अपनी अदाएं, यूजर्स बोले- 'ये पॉपुलैरिटी इंडियंस की देन है' Mera Dil Yeh Pukare Pakistani girl Ayesha release new video on Haryanvi song some indian users got angry 'मेरा दिल ये पुकारे' गर्ल Ayesha ने हरियाणवी गाने पर दिखाई अपनी अदाएं, यूजर्स बोले- 'ये पॉपुलैरिटी इंडियंस की देन है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/af58fc6f1168ba894a5103aa95ab6ecd1672206956589209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Viral Girl Ayesha New Video: पाकिस्तान की आयशा अपने एक वीडियो ‘मेरा दिल ये पुकारे’ से रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ और उनके डांस मूव्स की भी काफी तारीफ हुई. वहीं कई लोगों ने ‘मेरा दिल ये पुकारे’ पर आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करते हुए जमकर रील्स भी बनाई. वहीं पाकिस्तान कि वायरल गर्ल का हरियाणवी गाने पर डांस का नया वीडियो आया है. हालांकि इस वीडियो की वजह से आएशा को ट्रोल किया जा रहा है.
आयशा का हरियाणवी गाने पर आया है नया वीडियो
बता दें के पाकिस्तान क वायरल गर्ल का लेटेस्ट वीडियो हरियाणवी सॉन्ग ‘दिल ता तू पहले ही लेग्या’ पर है. इस सॉन्ग पर कॉन्टेंट क्रिएटर ने सूट पहने हुए एक गार्डन में अपने डांस मूव्स दिखाए हैं. अपने इस लेटेस्ट वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “ दिल तो पहले ही ले गया.” वहीं आएशा का ये वीडियो भी लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
View this post on Instagram
कुछ यूजर्स ने आयशा को किया ट्रोल
हालांकि कुछ यूजर्स ने आयशा के इस गाने को पसंद नहीं किया है और अपनी नाखुशी कमेंट सेक्शन में भी जाहिर की है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “ देखो कितनी खुश दिख रही है. अब इसे कौन बताए कि इसकी ये पॉपुलैरिटी इंडियन्स की ही देन है. वहीं एक और यूजर्स ने लिखा है,” नहीं, नहीं ये नहीं होगा वायरल.” वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो में आयशा का टूटा दांत दिखने पर मजाक उड़ाया है.
कौन हैं पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा
पाकिस्तानी गर्ल और "ग्रीन कुर्ता गर्ल" नाम से वायरल हुईं आयशा महज 18 साल की हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 500k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी रील्स डालती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)