Mere Naam Tu-'ज़ीरो' फिल्म का पहला गाना कल होगा रिलीज, अनुष्का से प्यार का इजहार करेंगे शाहरुख
ये गाना अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. खुद शाहरुख ने पोस्टर के जरिए इस गाने की रिलीज का ऐलान किया है. इस फिल्म में शाहरुख बउवा का किरदार निभा रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो का पहला गाना मेरा नाम तु (Mere Naam Tu) कल रिलीज होगा. ये गाना अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. खुद शाहरुख ने पोस्टर के जरिए इस गाने की रिलीज का ऐलान किया है. इस फिल्म में शाहरुख बउवा का किरदार निभा रहे हैं.
आज सोशल मीडिया पर शाहरुख ने लिखा, बउवा का प्यार है आफिया, उसी के नाम है ये गाना. कल रिलीज होगा.
Bauua ka pyaar hai, Aafia ussi ke naam hai. #MereNaamTu out tomorrow.@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/u0CqieDqAQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2018
अनुष्का शर्मा ने बउवा की हाइट का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ''जितना ये पूरा है उससे लंबा तो आफिया युसुफज़ाई भिंदर का नाम है, फिर भी मुझे कहता है कि तु मेरा नाम है. कल रिलीज होगा ये गाना.
Jitna ye poora hai uss se lamba toh Aafia Yusufzai Bhinder ka naam hai, phir bhi mujhe kehta hai tu mere naam hai. #MereNaamTu, coming out tomorrow!@iamsrk #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/3K0tyZgjcp
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 22, 2018
इस गाने का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर ये #MereNaamTu ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.
बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है और इसका निर्देशन राय ने किया है. जीरो के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रॉडक्शन ने हाथ मिलाया है. फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.
इस फिल्म में जहां कैटरीना एक स्टार की भूमिका में होंगी तो वहीं अनुष्का शर्मा व्हील चेयर पर बैठी एक मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया.
इस शाहरुख पहली दफा एक बौने के किरदार में नज़र आ रहे हैं. उनके अलावा इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, ब्रिजेंद्र कालरा और ज़ीशान अय्यूब भी हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...