नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो का पहला गाना मेरा नाम तु (Mere Naam Tu) कल रिलीज होगा. ये गाना अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. खुद शाहरुख ने पोस्टर के जरिए इस गाने की रिलीज का ऐलान किया है. इस फिल्म में शाहरुख बउवा का किरदार निभा रहे हैं.


आज सोशल मीडिया पर शाहरुख ने लिखा, बउवा का प्यार है आफिया, उसी के नाम है ये गाना. कल रिलीज होगा.






अनुष्का शर्मा ने बउवा की हाइट का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ''जितना ये पूरा है उससे लंबा तो आफिया युसुफज़ाई भिंदर का नाम है, फिर भी मुझे कहता है कि तु मेरा नाम है. कल रिलीज होगा ये गाना.


 





इस गाने का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर ये #MereNaamTu ट्रेंडिंग  टॉपिक बन गया. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.


बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है और इसका निर्देशन राय ने किया है. जीरो के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रॉडक्शन ने हाथ मिलाया है. फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.


इस फिल्म में जहां कैटरीना एक स्टार की भूमिका में होंगी तो वहीं अनुष्का शर्मा व्हील चेयर पर बैठी एक मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया.


इस शाहरुख पहली दफा एक बौने के किरदार में नज़र आ रहे हैं. उनके अलावा इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, ब्रिजेंद्र कालरा और ज़ीशान अय्यूब भी हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...